Santali Grammar (Noun) संज्ञा (ञुनुम)
किसी व्यक्ति ,वस्तु, स्थान, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है।
अर्थ के आधार पर संताली में संज्ञाएँ निम्नलिखित है।
1) जातिवाचक संज्ञा -(Common Noun) जा़त ञुनुम :- जिस संज्ञा शब्दों से जाति का बोध हो, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे गाय (डंगरी), नदी (गाडा) इत्यादि।
3) समूह वाचक संज्ञा (Collective Noun) गादेल ञुनुम :- जिस संज्ञा शब्दों से समूह का बोध होता है, उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे -मेला (पाता), सेना (फाद) आदि।
4) द्रव्यवाचक संज्ञा- (Material Noun) जिनिस ञुनुम :-जिस संज्ञा शब्दों से किसी द्रव का बोध होता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे:- पानी (दा:) पीतल (पीतोल) आदि।
5) भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) गुनान ञुनुम :- जिस संज्ञा शब्दों से किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा, स्वभाव, आदि का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे :- बलवान (दाड़ेयान), कसैलापन (कासा), बुढ़ापा (हड़ाम) आदि।
0 comments:
Post a Comment