Safahod Andolan-1870
➧ साफाहोड़ आंदोलन का अर्थ होता है - 'सिंगबोंगा के प्रति समर्पण'।
➧ इस विद्रोह के अंतर्गत लाल हेंब्रम उर्फ लाल बाबा ने आदिवासियों के धार्मिक व चारित्रिक उत्थान पर बल दिया।
➧ उन्होंने पाया था कि संताल विद्रोह की विफलता का सबसे बड़ा कारण लोगों में धार्मिक भावना तथा आत्म बल की कमी थी।
➧ लाल बाबा ने इस आंदोलन में शामिल लोगों को 'राम-नाम' का मंत्र दिया तथा मांस-मदिरा के सेवन से रोका।
➧ इस आंदोलन के दौरान लाल बाबा ने संताल परगना में 'देशोद्धारक दल ' की स्थापना की।
➧ इस आंदोलन में लाल बाबा को पैका मुर्मू ,पगाम मरांडी, रसिक लाल सोरेन तथा भतु सोरेन का सहयोग प्राप्त होगा।
➧ बंगम मांझी भी इस विद्रोह के प्रमुख नेता थे।
➧ इस आंदोलन का संबंध मूलत: संथाल जनजाति से है।
➧ इस आंदोलन का मूल उद्देश्य संस्थानों में धार्मिक पवित्रता पर बल देना था।
👉Previous Page:हरि बाबा आंदोलन-1931ई0
0 comments:
Post a Comment