Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer Class-15
➤दोस्तों, आज आप सभी के लिए झारखण्ड की भूमि सम्बंधी अधिनियम से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं। इस Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।
Q.1 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 58 के तहत बकाया लगान पर अधिकतम कितने प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज प्रभारित किया जा सकता है ? - 6.25%
Q.2 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी भूस्वामी द्वारा काश्तकारी से लगान के अतिरिक्त अवैध रकम वसूलने पर दंड का प्रावधान किया गया है ? - धारा 63
Q.3 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत राज्य सरकार कि किसी बंजर भूमि को बंदोबस्त किया जा सकता है ? - 63 क
Q.4 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 के तहत कोड़कर का क्या तात्पर्य है ? - कोड़कर तैयार की गई भूमि
Q.5 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के अंतर्गत उपायुक्त के आदेश से भूमि को कोड़कर में परिवर्तन किया जा सकता है ? - धारा 64
Q.6 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 की धारा 67क के तहत कोड़कर में परिवर्तित किसी भूमि पर कितने वर्षों तक लगान देय नहीं होगा ? - 4 वर्ष
Q.7 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत राज्य सरकार भूस्वामी, काश्तकारों या अन्य व्यक्तियों के बीच जल के उपयोग या बहाव से संबंधित विवादों का समाधान करने तथा उसका सर्वेक्षण करने का आदेश राजस्व अधिकारी को दे सकती है ? - धारा 82
Q.8 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा में भूस्वामी की विशेष अधिकार युक्त भूमि की परिभाषा दी गई है ? - धारा 118
Q.9 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किस मुंडारी खुंटकट्टीदारी काश्तकारी के अंतरण को प्रतिबंधित किया गया है ? - धारा 240
Q.11 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की धारा 5 के तहत किसी खास ग्राम के प्रधान की नियुक्ति किसके द्वारा की जाएगी ? - उपायुक्त द्वारा
Q.12 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत किस खास ग्राम के ग्राम प्रधान की नियुक्ति हेतु गांव के कितने रैयतों की सहमति आवशयक है ? - दो तिहाई
Q.13 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के अंतर्गत रैयतों के वर्ग का निर्धारण किया गया है ? - धारा 12
Q.14 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने घरेलू या कृषि संबंधी प्रयोजनों के लिए अपने जोत में बिना किसी प्रभार के ईट और खपड़े बनाने का अधिकार होगा ? - धारा 15
Q.15 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने निजी जोत पर वृक्ष लगाने, उसे काटने तथा उसका उपयोग करने का अधिकार होगा ? - धारा 17
Q.16 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत रैयती भूमि का विनिमय किया जा सकता है ? - धारा 20
Q.17 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत किसी बंजर भूमि की बंदोबस्ती किये जाने का प्रावधान किया गया है ? - धारा 27
Q.18 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा 33 के तहत कितने वर्षों के बंदोबस्त बंजर भूमि को आबाद नहीं किए जाने पर बंदोबस्त रद्द की जा सकती है ? - 5 वर्ष
Q.19 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के किस धारा के तहत किसी पहाड़िया गाँव के बंजर भूमि का बंदोबस्त गैर पहाड़िया के साथ नहीं किया जा सकता है ? - धारा 41
Q.20 पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम, 1996 कब पारित किया गया ? - 1996 में
Q.21 ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था ? - 1908 में
Q.22 झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 को पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षण की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था ? - 50%
Q.23 छोटानागपुर में विल्किंसन कानून कब लागू हुआ था ? - 1834 में
0 comments:
Post a Comment