All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Monday, February 22, 2021

Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer Class-14

Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer Class-14


दोस्तों, आज आप सभी के लिए झारखण्ड की भूमि सम्बंधी अधिनियम  से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं। इस Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।

Q.1 सन 1862 में किसके नेतृत्व में भुईहरी भूमि तथा मझियस भूमि को चिन्हित करते हुए भुईहरी सर्वे किसने शुरू किया गया था ? -  बाबू राखल दास हलधर  

Q.2 छोटानागपुर भूस्वामी एवं काश्तकारी प्रतिक्रिया अधिनियम कब पारित हुआ ? - 1897 ईस्वी में 

Q.3 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम कब लागू किया गया ? - 1908 ईस्वी में


Q.5 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम खा ख़ाका किसने तैयार किया गया था ? - जॉन एच.हॉफमन 

Q.6 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितने अधयायों में विभाजित है ? - 19 

Q.7 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितनी धाराएं हैं ?  - 271 धारा

Q.8 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का एक प्रमुख उद्देश्य क्या है ? - भूमि संबंधी विवादों का निपटारा

Q.9 सीएनटी एक्ट के तहत ऐसी जंगली भूमि जिससे भूस्वामी के अतिरिक्त किसी अन्य कृषक द्वारा तैयार की गई हो, क्या कहलाता है ? - कोरकर 

Q.10 वैसे भूघृति, जिससे परिवार के पुरुष वारिस ना होने पर,रैयत  के निधन के बाद पुनः भूस्वामी को वापस कर दिया जाता है उसे क्या कहते हैं ? - पुनर ग्राह्य  भूघृति

Q.11 बंगाल, बिहार और उड़ीसा में अंग्रेजी सरकार द्वारा कब स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया ? - 1973 ईस्वी में

Q.12 अनधिभोगी  रैयत क्या है ? - रैयत का एक प्रकार 

Q.13 वह व्यक्ति जो किसी व्यक्ति की जमीन खेती कार्य हेतु धारण करता है तथा उसका लगान चुकाता है, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ? - भूधारक 

Q.14 वह मुंडारी जिसने जंगली भूमि के किसी हिस्से को जोत  में लाने हेतु भूमि का अधिकार अर्जित किया हो, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ?  - मुंडारी खुंटकट्टीदार

Q.15 छोटानागपुर भूघृति अधिनियम, 1869 के तहत रजिस्टर तैयार में शामिल भूमि को कितने वर्षों तक धारण करने पर भुईंहर को स्थायी बंदोबस्त समझा जाएगा ? - 12 वर्ष 

Q.16 सीएनटी एक्ट की किस धारा के तहत सिंहभूम  जिले के सरायकेला और खरसावां अनुमंडल में रैयत  द्वारा फलों के उद्यान, खलिहान और खाद गड्ढा के रूप में प्रयुक्त जोत के लिए कोई लगान का भुगतान नहीं किया जाएगा ? -  धारा -24 

Q.17 सीएनटी एक्ट की किस धारा में  रैयत के जोत के लगान में कमी के संबंध में प्रावधान किया गया है ? -  धारा 33क 

Q.18 संथाल परगना अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत जमीन , जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं किया गया है वो मूल रैयत का जोत (निजी जोत) या मूल रैयती जोत (अधिकृत जोत) माना जाएगा ?धारा-10  

Q.19 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की धारा 33 के अंतर्गत कोई भी बंजर भूमि का बंदोबस्ती रद्द करने के योग्य है, अगर उसमें कितने वर्ष तक कृषि न किया गया  हो ? - 5 वर्ष 

Q.20 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद 'भुईंहरी  रैयत' की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है ? - मुंडा को 


Q.21 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत खास गांव के तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहां ? - ना तो मूल रैयत और न ही मुखिया हो 

Q.22 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908  की किस धारा के तहत अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है ? - 46 धारा 

Q.23 धारा 46  के तहत बेदखली के समय कितने वर्ष है, जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण पूर्ण होगा ? - 12 वर्ष 


Q.25 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत गांव के मुखिया का पद क्या है ? -अस्तांतरणीय है 

Q.26 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908  की धारा-37 के तहत किसी खुंटकट्टी अधिकार प्राप्त कितने वर्षों से अधिक की काश्तकारी सृजित की गई हो, तो भूमि का लगा नहीं बढ़ाया जाएगा ? - 20 वर्ष  

Q.27 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम,1908 की धारा 46 के तहत किसी रैयत द्वारा अधिकतम कितनी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग का अंतरण किया जा सकता है ? - 5 वर्ष 

Q.28 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 46 के तहत कोई रैयत कितने वर्षों से कम किसी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग को भुगतबंध कर सकता है ? - 15 वर्ष

Q.29 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी न्यायालय द्वारा किसी रैयत के जोत के विक्रय हेतु कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा ? - 47 धारा

Q.30 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम , 1908 की धारा 53 के तहत  किस रीति से लगान का भुगतान किया जायेगा ? - माल कचहरी में या डाक मुद्रादेश द्वारा 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive