All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Thursday, April 8, 2021

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-4 (झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-4

(झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)



झारखंड मुख्यमंत्री सुकन्या योजना 2019 

➤इसका आरंभ 24 जनवरी 2019 में किया गया 

इस योजना के तहत सभी लड़की को जन्म से लेकर 18 वर्ष तक 40,000 का वित्तीय सहायता दी जाएगी

इस योजना का संचालन डी0बी0टी0 (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम के माध्यम से किया जाएगा

इस योजना का उद्देश्य लड़कियों की साक्षरता दर में वृद्धि करना, बाल विवाह को रोकना है 


1) बेटी के जन्म के समय 5000 
2) कक्षा 1 में दाखिला कराने पर 5000
3) पांचवी कक्षा पास करने पर 5000 
4) आठवीं कक्षा पास करने पर 5000
5) दसवीं कक्षा पास करने पर 5000
6) 12वीं कक्षा पास करने पर 5000 
7) 18 वर्ष पूर्ण होने पर 10,000 

इसके अलावा लड़की की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आधार पर 30,000 अतिरिक्त  तक मिलेगा

इस प्रकार राज्य बेटियों की सहायता के लिए जन्म से शादी तक ₹70,000 की आर्थिक मदद प्रदान करेगा, जो एक क्रांतिकारी कदम है

योजना के लाभार्थी वैसे बीपीएल परिवार के सदस्य होंगे, जिनकी वार्षिक आय 72,000 से कम हो या 2011 जनगणना में बीपीएल में नाम दर्ज हो या जिनके पास अंतोदय कार्ड हो 

योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आदमी अपने निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र या प्रखंड बाल पदाधिकारी या जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं 

झारखंड सरकार 18 वर्ष से कम उम्र में शादी के रोकथाम हेतु अर्थात बाल विवाह रोकने के लिए एक टोल फ्री नंबर 181 जारी किया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर ऐसे शादी के संबंध में प्रशासन को सूचित कर सकता है

मुख्यमंत्री सखी मंडल स्मार्टफोन योजना(2017)

इस योजना का आरंभ 27 अगस्त, 2017 को किया गया 

इस योजना का उद्देश्य सखी मंडल की सभी महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है 

महिला अचल संपत्ति योजना (2017)

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत 2017 में की गई 

इस योजना के तहत महिला के नाम से अचल संपत्ति खरीदने पर 50 लाख तक की राशि पर मात्र एक ₹1 रजिस्ट्री चार्ज (निबंधन एवं स्टांप शुल्क) लगेगा  

इसका लाभ मात्र एक बार सम्पत्ति खरीद पर ही दिया जाता है 

तेजस्विनी योजना (2017) 

इसकी शुरुआत 8 मार्च 2017 को की गई  

इसका उद्देश्य 14 से 25 वर्ष की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है 

इस योजना के कुल लागत 90 मिलियन डॉलर है, जो विश्व बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी 

इसके तहत चयनित महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा

संजीवनी योजना 2016

इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है 

मेरी बेटी मेरी पहचान 2016 

इस योजना का आरंभ  2016 में किया गया 

इस योजना का उद्देश्य बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करना है

इस योजना के तहत गांव के सभी घर के दरवाजे पर घर की बेटी का नेम प्लेट लगाकर घरों की बेटियों के नाम से पहचान दिलाने की पहल की गई है नेमप्लेट में बेटी के साथ मां का भी नाम लिखा गया है

पर्यावरण से संबंधित योजनाएं (2016) 

मुख्यमंत्री जन वन योजना (2016)

पर्यावरण संतुलन हेतु इस योजना की शुरुआत 15 नवंबर 2016 को किया गया

इस योजना का उद्देश्य निजी वनरोपण को प्रोत्साहन देना था 

सफल वृक्षारोपण पर लागत का 75% 3 वर्ष तक भुगतान करती है 

इस योजना के लाभार्थी को लाभ अर्जित करने हेतु न्यूनतम एक एकड़, अधिकतम 50 एकड़ पर फलदार एवं लकड़ी वाले पौधे लगाना अनिवार्य है 

खेलकूद से संबंधित योजनाएं(2017)

योजना योजना का आरंभ 2017 में किया गया

इस योजना का उद्देश्य खेल-कूद को प्रोत्साहित करना है

इस योजना का संचालन रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जा रहा है

इस योजना के तहत  9 खेलों  के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है

इस योजना के तहत योग एवं केरम के लिए  ₹250 रूपये और अन्य खेल के लिए ₹500 देय राशि है

खेल छात्रवृत्ति योजना (2006) 

इस योजना का आरंभ 2006 में किया गया 

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है


औद्योगिक  विकास से संबंधित योजनाएं

झारखंड उद्योग व पुनर्वास योजना (2003)

इसका आरंभ 2003 में किया गया है

राज्य में अवस्थित वृहद, मध्यम और लघु औद्योगिक इकाइयों के पुनर्वास हेतु इस योजना का संचालन किया जा रहा है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive