All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Friday, April 2, 2021

Madhyakal Me Jharkhand Gk Question Answer Class-32

Madhyakal Me Jharkhand Gk Question Answer Class-32


Q.01
 झारखंड में प्रवेश करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? - बख्तियार उद्दीन खिलजी

Q.02 मोहम्मद बिन तुगलक का सेनापति मलिक बया ने किस क्षेत्र को विजीत कर फतेहखान को समर्पित किया था ? - चाईचंपा (हजारीबाग)

Q.03 नागवंशी राजा वेणुकर्ण को पराजित कर सर्वप्रथम करद राज्य किस मुस्लिम शासक ने बनाया ? -  अल्लाउद्दिन खिलजी 

Q.04 उड़ीसा का गजपति नरेश, जिन्होंने झारखंड के विशाल क्षेत्र को अपने अधीन किया ? - कपिलेंद्र

Q.05 मध्यकालीन भक्तिसंत, जिन्होंने झारखंड में भागवत धर्म का प्रचार किया ? - चैतन्य महाप्रभु 

Q.06 दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था ? जिसने स्वयं झारखंड के विरुद्ध अभियान किया ? -  फिरोज़शाह तुगलक 

Q.07 शेरशाह के किस सेनापति ने महारथ चेरों को पराजित कर शयामसुन्दर नामक सफेद हाथी उठा ले गया था ? - खवास खाँ 

Q.08 परा एवं तेलकूपी के मंदिरों का जीर्णोद्धार किस मुगल सेनापति द्वारा किया गया ? - मानसिंह

Q.09 अकबर के समकालीन नागवंशी राजा थे ? - मधुकर शाह 

Q.10 औरंगजेब के समकालीन नागवंशी राजा थे ? - रघुनाथ शाह 

Q.11 वह नागवंशी राजा कौन थे ? जिन्हें जहाँगीर ने 12 वर्ष तक ग्वालियर किले में कैद रखा ? - दुर्जनशाल 

Q.12 दुर्जनशाल को शाह की उपाधि किसने दी ? - जहांगीर 

Q.13 जहांगीर को ग्वालियर किले से मुक्त करने पर दुर्जन शाल ने कितनी राशि वार्षिक कर भुगतान करना स्वीकार किया ? - 6000/- 

Q.14 वे विदेशी यात्री, जिन्होंने अपनी यात्रा वृतांत में झारखंड को हीरा  प्रदेश के रूप में वर्णित किया है ? - वर्नियर और ट्रेवेनियर 

Q.15 औरंगा का युद्ध 1660 में किसके बीच लड़ा गया था ? - दाउद खां  और साहेब राय 

Q.16 औरंगज़ेब के समकालीन चेरों राजा थे ? मेदनी राय

Q.17 वह चेरो राजा जिसे जहांगीर ने गिरफ्तार कर शेरों के बीच लड़ने के लिए छोड़ दिया था ? - सहबल राय 

Q.18 मुगल काल में झारखंड को कहा जाता था ? - खुखरा या कुकरा प्रदेश 

Q.19 किस मराठा सेनापति ने झारखंड के विरुद्ध अभियान किया था ? -भास्कर राव पंडित 

Q.20 मुगल कालीन साहित्य में नागवंशी राजाओं का संबोधन था ? - जमींदार-ए-खां अलामा 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive