All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Sunday, April 11, 2021

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-5 (झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-5

(झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)


बिरसा विशिष्ट जनजातीय विकास योजना (2019-20)

➤इसका आरंभ 2019-20 में किया गया है

इस योजना के तहत विशिष्ट जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, महिला कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य किया जाएगा। 

इस योजना का लाभ राज्य के लगभग 10,000 जनजातीय परिवारों को मिलेगा 

प्रिमिटिव ट्राइबल ग्रुप पी0 टी0 जी0 डाकिया योजना (2017) 

इसका आरंभ 6 अप्रैल 2017 को किया गया है 

इस योजना का उद्देश्य आदिम जनजाति समूहों का आर्थिक सशक्तिकरण करना है 

इस योजना के तहत आदिम जनजाति के परिवारों को प्रतिमाह 35 किलोग्राम चावल राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा घर पहुंचा कर प्रदान किया जाता है 

इस योजना का लाभ आदिम जनजाति के वैसे परिवारों को प्रदान किया जाता है, जिनकी साक्षरता दर निम्न तथा औसत मासिक आय 1000 से कम है 

लाह एवं लघु वनोपज आहरण एवं विपणन योजना (2014)

इस योजना का आरंभ 2014 में किया गया

इस योजना का उद्देश्य लाह तथा लघु वनोपजों  का संग्रह करने वाले समुदायों का संरक्षण करना

इस योजना के तहत जनजातीय समुदायों से लाह एवं लघु वनोपजों  का अधिकतम मूल्य पर क्रय किया जाएगा


इस योजना की कुल राशि का 75% वित्तीयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है

आदिम जनजाति हेतु मुख्यमंत्री विशेष खाद्य सुरक्षा योजना (2008)

इसका आरंभ 2008 में किया गया है

इस योजना के तहत आदिम जनजाति के लोगों को प्रति परिवार प्रतिमा 35 किलोग्राम मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है, ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार किया जा सके 

सरकारी सेवा में सीधी भर्ती योजना (2005)

इसका आरंभ 2005 में किया गया है 

इस योजना के तहत आदिम जनजाति के मैट्रिक पास युवक-युवतियों को सरकारी सेवा में सीधी भर्ती प्रदान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है 

अनुसूचित जनजाति हेतु लाह विकास योजना (2005) 

इसका आरंभ 2005 में किया गया है 

इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के लोगों को अतिरिक्त आय उपलब्ध कराना है

व्यवसायिक पायलट प्रशिक्षण योजना (2005) 

इसका आरंभ 2005 में किया गया

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लोगों को निशुल्क व्यवसायिक पायलट प्रशिक्षण दिया जाता है

पहाड़िया जनजाति हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना 2005 

इसका आरंभ 2005 में किया गया है

इस योजना का उद्देश्य पहाड़िया जनजाति के जीवन स्तर में सुधार करना है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive