All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Monday, April 5, 2021

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-2 (झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)

Jharkhand Ki Pramukh Yojnaye Part-2

(झारखण्ड की प्रमुख योजनाएं)



स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं 


1) झारखंड सहिया आरोग्य कुंजी योजना (2019)

➤इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराना है।
 
19 जनवरी 2019 को चतरा में मेडिकल कीट  एवं मोबाइल एंबुलेंस का वितरण कर इस योजना की शुरुआत की गई 

झारखंड सरकार द्वारा इसके लिए ₹400 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया गया है

2) मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा (2017) 

परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने हेतु इसकी शुरुआत 15 नवंबर 2017 को की गई 

इस योजना के तहत 80% लाभ उन बीपीएल परिवारों को मिलेगा, जिनका नाम "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना" में शामिल है, जबकि शेष 20% लाभुक वह बीपीएल परिवार होगा, जो इसके लिए ₹500 प्रीमियम राशि का भुगतान करेगा

3) जननी सुरक्षा योजना 2005

 
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने पर ₹1400 रूपये  और शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने का कराने पर ₹1000, आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता है

4) पहाड़िया स्वास्थ्य केंद्र (2002) 

➤इस योजना केवल प्रथम दो जीवित जन्मे बच्चों के लिए दिया जाता है

इस योजना का आरंभ 2002 में किया गया 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पहाड़िया जनजाति के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना था

5) अनुसूचित जनजाति हेतु आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र (2001) 

➤इस योजना का आरंभ 2001 में किया गया 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के लोगों को मुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा उपलब्ध कराना है 

आवास से संबंधित योजनाएं 


1) भीमराव अंबेडकर आवास योजना (2016)  


इस योजना के तहत 80 करोड़ की लागत से 11 हज़ार घर निर्मित कर राज्य के विधवा महिलाओं को आवंटित किया जाएगा


2) वेदव्यास आवास योजना (2016) 

➤इसका आरंभ 2016 में किया गया है 

इसका उद्देश्य झारखण्ड के मछुआरों को आवास प्रदान कराना है 

➤इस योजना के तहत 2017 -18 के वित्तीय वर्ष में 3000 आवास निर्मित कर आवंटित किये गये

3) बिरसा मुंडा आवास योजना (2002)  

➤इस योजना का आरंभ 2002 में किया गया 

इस योजना का उद्देश्य आदिम जनजाति के लोगों को आवास निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है 


गरीबी उन्मूलन से संबंधित योजनाएं


1) PTG डाकिया योजना (2017) 

➤इसकी घोषणा 6 अप्रैल 2017 में की गई 

इस योजना के तहत आदिम जनजाति को 35 किलो चावल राज्य खाद्य विभाग घर पहुँचायेगा

इस योजना के लाभार्थी 70,000 हज़ार है जिनकी साक्षरता दर निम्न है और आर्थिक आय मासिक 1000 हजार से कम है

2) जोहर योजना (2017)

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की एवं निर्धन परिवार की लड़कियों को शादी हेतु सहायता देने के उद्देश्य से की इसकी शुरुआत 2017 में की गई

इसके तहत प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री विवेका अनुदान कोष के तहत 272 नवविवाहित जोड़ों को ₹111000 रूपये सहायता राशि दी जाएगी 

मुर्गी पालन कार्य हेतु राज्य सरकार 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देगी तथा इन मुर्गियों द्वारा दिए गए अंडे को राज्य सरकार स्वयं खरीदेगी 

3) झारखण्ड रिक्शा चालक गरिमा योजना (2015)

इसका आरंभ 2014 अगस्त, 2015 को किया गया

इसका उद्देश्य रिक्शा चालकों के जीवन स्तर में सुधार लाना है 

इस योजना के तहत वैसे रिक्शा चालक,जिनके पास अपना रिक्शा नहीं है, उन्हें सरकारी ई-रिक्शा का वितरण करेंगी 


4) मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी (2011) 

इसका आरंभ  15 नवंबर, 2011 को किया गया

इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के बालिकाओं के पालन पोषण और शिक्षा सुनिश्चित करना है 


5) मुख्यमंत्री दल-भात  योजना (2011) 

➤इसका आरंभ 15 अगस्त 2011 में अर्जुन मुंडा सरकार ने किया था

इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों के 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। 

➤2016-17 से इस योजना का नाम मोबाइल किचन योजना कर दिया गया है

यह तमिलनाडु के अम्मा रसोई योजना की तर्ज पर संचालित है, जो झारखंड में 375 केन्द्रों से संचालित की जा रही है 

6) झारखंड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (2004) 

झारखंड सरकार द्वारा संचालित पूर्ववर्ती योजना है


इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को कन्या की शादी में प्रति कन्या ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जाती है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को बेटी के शादी से उत्पन्न आर्थिक बोझ को कम करना है 

इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को समाज एवं महिला कल्याण विभाग में आवेदन देना होता है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive