All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Sunday, August 30, 2020

Jharkhand Ke Garam Jalkund(Jharkhand's Hot Springs)

Jharkhand Ke Garam Jalkund


झारखंड में  बहुत सारे गर्म जलकुंड मिलते हैं। 

 जहां भूमि का जल स्तर और धरातल का प्रतिच्छेदन  हो जाता है, वहां धरती का जल स्तर बाहर निकलने लगता है जिससे गर्म जलकुंड या हॉट स्प्रिंग्स कहते हैं। 
  
➤इन जल कुण्डों का सम्बन्ध मृत ज्वालामुखी या भूगर्भ में स्थित रेडियो सक्रिय खनिजों से होता है। 
 
इस जल कुंडों में पर्याप्त मात्रा में खनिज लवण, गंधक आदि मिले होते हैं। 

➤इन जल कुंडों  के जलो में रोगनाशक शक्ति पाई जाती है। 

विशेषकर गठिया , गठियाजनित रोगों ,खून की कमी एवं कमजोरी को दूर करने में उपयोग करते है।  


झारखण्ड के प्रमुख गर्म जल कुंड 

सूरजकुंड :- हजारीबाग जिले में बड़हाथा (बरेठा)  से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित (तापमान 88 पॉइंट 5 डिग्री सेल्सियस) भारत का सर्वाधिक गर्म कुंड हजारीबाग जिले में स्थित है

कावा  :- हजारीबाग जिले में स्थित है

चरकखुद्रा :-  धनबाद गिरिडीह मार्ग पर टुंडी से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसे चरकखुद्रा  गांव में स्थित है

झरियापानी :- दुमका जिले के गोपीकंदर के पास स्थित है 

टाईगर प्रताप :- हजारीबाग जिले में बराकर नदी पर स्थित है

ततलोय :- दुमका में प्लासी के पास भुरभुरी नदी के तट पर स्थित है

 तपात पानी :-  दुमका में कुमराबाद के पास मोर नदी के तट पर स्थित है 

तातापानी :- लातेहार जिला में स्थित है

तेतुलिया :- धनबाद से 7 किलोमीटर की दूरी पर दामोदर नदी के तट पर स्थित है

दुआरी :- चतरा जिले में स्थित है के पास स्थित है

नुनबेल :- दुमका में केनालगुटा के पास स्थित है 

 बारा  झरना :- दुमका-भागलपुर मार्ग पर दुमका से 9 किलोमीटर की दूरी पर बसे बारा  गांव में स्थित है

बारामासिया :- पाकुड़  जिले के महेशपुर प्रखंड में बिरकी के पास स्थित है 

भुमका :-  रानीबहल के निकट मोर नदी के तट पर स्थित है 

रानीबहल :- दुमका सूरी मार्ग पर रानीबहाल में मोर  नदी के तट पर स्थित है

लाडला उदाह:-  पाकुड़  में बोरु नदी के तट पर स्थित है

शिवपुरसोता :- पाकुड़  जिले के महेशपुर प्रखंड के अंतर्गत शिवपुर ग्राम में अवस्थित है

 हुटार :- उत्तरी कोयल बेसिन क्षेत्र में स्थित है

हरहद :- हजारीबाग जिले में स्थित है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts

Blog Archive