All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

Monday, February 22, 2021

Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer Class-14

Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer Class-14


दोस्तों, आज आप सभी के लिए झारखण्ड की भूमि सम्बंधी अधिनियम  से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं। इस Jharkhand Ke Bhumi Sambandhi Adhiniyam Gk Question Answer की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।

Q.1 सन 1862 में किसके नेतृत्व में भुईहरी भूमि तथा मझियस भूमि को चिन्हित करते हुए भुईहरी सर्वे किसने शुरू किया गया था ? -  बाबू राखल दास हलधर  

Q.2 छोटानागपुर भूस्वामी एवं काश्तकारी प्रतिक्रिया अधिनियम कब पारित हुआ ? - 1897 ईस्वी में 

Q.3 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम कब लागू किया गया ? - 1908 ईस्वी में


Q.5 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम खा ख़ाका किसने तैयार किया गया था ? - जॉन एच.हॉफमन 

Q.6 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितने अधयायों में विभाजित है ? - 19 

Q.7 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितनी धाराएं हैं ?  - 271 धारा

Q.8 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का एक प्रमुख उद्देश्य क्या है ? - भूमि संबंधी विवादों का निपटारा

Q.9 सीएनटी एक्ट के तहत ऐसी जंगली भूमि जिससे भूस्वामी के अतिरिक्त किसी अन्य कृषक द्वारा तैयार की गई हो, क्या कहलाता है ? - कोरकर 

Q.10 वैसे भूघृति, जिससे परिवार के पुरुष वारिस ना होने पर,रैयत  के निधन के बाद पुनः भूस्वामी को वापस कर दिया जाता है उसे क्या कहते हैं ? - पुनर ग्राह्य  भूघृति

Q.11 बंगाल, बिहार और उड़ीसा में अंग्रेजी सरकार द्वारा कब स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया ? - 1973 ईस्वी में

Q.12 अनधिभोगी  रैयत क्या है ? - रैयत का एक प्रकार 

Q.13 वह व्यक्ति जो किसी व्यक्ति की जमीन खेती कार्य हेतु धारण करता है तथा उसका लगान चुकाता है, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ? - भूधारक 

Q.14 वह मुंडारी जिसने जंगली भूमि के किसी हिस्से को जोत  में लाने हेतु भूमि का अधिकार अर्जित किया हो, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ?  - मुंडारी खुंटकट्टीदार

Q.15 छोटानागपुर भूघृति अधिनियम, 1869 के तहत रजिस्टर तैयार में शामिल भूमि को कितने वर्षों तक धारण करने पर भुईंहर को स्थायी बंदोबस्त समझा जाएगा ? - 12 वर्ष 

Q.16 सीएनटी एक्ट की किस धारा के तहत सिंहभूम  जिले के सरायकेला और खरसावां अनुमंडल में रैयत  द्वारा फलों के उद्यान, खलिहान और खाद गड्ढा के रूप में प्रयुक्त जोत के लिए कोई लगान का भुगतान नहीं किया जाएगा ? -  धारा -24 

Q.17 सीएनटी एक्ट की किस धारा में  रैयत के जोत के लगान में कमी के संबंध में प्रावधान किया गया है ? -  धारा 33क 

Q.18 संथाल परगना अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत जमीन , जो किसी भी रूप में दर्ज नहीं किया गया है वो मूल रैयत का जोत (निजी जोत) या मूल रैयती जोत (अधिकृत जोत) माना जाएगा ?धारा-10  

Q.19 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की धारा 33 के अंतर्गत कोई भी बंजर भूमि का बंदोबस्ती रद्द करने के योग्य है, अगर उसमें कितने वर्ष तक कृषि न किया गया  हो ? - 5 वर्ष 

Q.20 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद 'भुईंहरी  रैयत' की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है ? - मुंडा को 


Q.21 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत खास गांव के तात्पर्य एक ऐसे गांव से है जहां ? - ना तो मूल रैयत और न ही मुखिया हो 

Q.22 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908  की किस धारा के तहत अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है ? - 46 धारा 

Q.23 धारा 46  के तहत बेदखली के समय कितने वर्ष है, जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण पूर्ण होगा ? - 12 वर्ष 


Q.25 संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत गांव के मुखिया का पद क्या है ? -अस्तांतरणीय है 

Q.26 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908  की धारा-37 के तहत किसी खुंटकट्टी अधिकार प्राप्त कितने वर्षों से अधिक की काश्तकारी सृजित की गई हो, तो भूमि का लगा नहीं बढ़ाया जाएगा ? - 20 वर्ष  

Q.27 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम,1908 की धारा 46 के तहत किसी रैयत द्वारा अधिकतम कितनी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग का अंतरण किया जा सकता है ? - 5 वर्ष 

Q.28 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 46 के तहत कोई रैयत कितने वर्षों से कम किसी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग को भुगतबंध कर सकता है ? - 15 वर्ष

Q.29 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी न्यायालय द्वारा किसी रैयत के जोत के विक्रय हेतु कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा ? - 47 धारा

Q.30 छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम , 1908 की धारा 53 के तहत  किस रीति से लगान का भुगतान किया जायेगा ? - माल कचहरी में या डाक मुद्रादेश द्वारा 
Share:

Jharkhand Geography Gk Question Answer Class-13

Jharkhand Geography Gk Question Answer Class-13


दोस्तों, आज आप सभी के लिए झारखण्ड का भूगोल  से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं।इस Jharkhand Geography Gk Question Answer की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।

Q.1 राजमहल ट्रैप का निर्माण कैसे हुआ ? -  ज्वालामुखी प्रक्रिया से

Q.2 'पाट' का शाब्दिक अर्थ क्या है ? - समतल जमीन 

Q.3 पाट क्षेत्र के ऊपरी भाग को क्या कहा जाता है ? - टांड़ 

Q.4  पाट क्षेत्र के निचले भाग को क्या कहा जाता है ? - दोन 

Q.5 शंख नदी किस प्रकार के धरातलीय स्वरूप से निकलती है ?पाट क्षेत्र 

Q.6 पारसनाथ की पहाड़ी किस नदी घाटी के निकट अवस्थित है ? - बराकर नदी घाटी 

Q.7 कौन सी झारखंड की सदानीरा नदी है ? - सोन नदी 

Q.8 कौन सी  एक झारखण्ड की एक मात्र नौकागम्य नदी है ? - मयूराक्षी 

Q.9 दामोदर नदी है ? - दक्षिणावर्ती नदी 


Q.11 झारखंड राज्य की सबसे लंबी नदी कौन- सी है ? - दामोदर नदी 

Q.12 झारखंड राज्य का सबसे प्रदूषित नदी कौन- सी है ? - दामोदर नदी

Q.13 किस नदी का अपवाह क्षेत्र झारखंड राज्य में सबसे अधिक है ? - उत्तरी कोयल नदी 

Q.14 दामोदर नदी की लंबाई लगभग कितनी है ? - 590 किलोमीटर 

Q.15  झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन -सा है ? - बुढ़ाघाघ 

Q.16 झारखंड राज्य में सबसे अधिक गर्म जल कुंड किस जिले में अवस्थित है ? - हजारीबाग 

Q.17 झारखंड राज्य का सबसे गर्म स्थान कौन -सा है ? जमशेदपुर 

Q.18 झारखंड राज्य में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान कौन -सा है ? नेतरहट का पठार 

Q.19 झारखंड राज्य में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला जिला  कौन -सा है ? - हजारीबाग 

Q.20 झारखंड राज्य का सबसे ठंडा  स्थान कौन -सा है ? - नेतरहाट 

Q.21 झारखंड राज्य की सर्वप्रमुख मिट्टी कौन -सा है ? लाल मिट्टी

Q.22 झारखंड में लाह के उत्पादन हेतु उपयुक्त वर्षा कितनी होती है लगभग ? - 150 सेंटीमीटर से कम 

Q.23 लाह के उत्पादन हेतु तापमान की आवश्यकता है लगभग ? - 12 डिग्री सेल्सियस 

Q.24 बेतला राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना किस वर्ष की गई ? - 1986 में 

Q.25 झारखंड राज्य में विश्व बैंक के सहयोग से संचालित परियोजना कौन -सा है ? - स्वर्णरेखा परियोजना

Q.26 बिरसा जैविक उद्यान कहां स्थित है ? - ओरमांझी 

Q.27 झारखंड राज्य में कुल सिंचित भूमि है ,लगभग ? -  12 पॉइंट 7 प्रतिशत 
 
Q.28  झारखंड राज्य में सबसे अधिक उत्पादित की जाने वाली फसल है ? - धान 

Q.29 झारखंड में मुख्यतः कितने प्रकार की फसलें पैदा होती है ? - तीन 

Q.30 झारखंड राज्य में उत्पादित की जाने वाली दूसरी फसल कौन -सा है ? -मक्का 

Q.31 अजय बराज परियोजना किस जिले में है ? - बोकारो 

Q.32 हजारीबाग में सूर्य कुंड का तापमान है लगभग ? - 88 डिग्री सेल्सियस (190 डिग्री फॉरेनहाइट)

Q.33 मयूराक्षी परियोजना झारखण्ड के साथ किस राज्य की संयुक्त परियोजना है ? - पश्चिम बंगाल 

Q.34 झारखंड में वार्षिक वर्षा अंतराल है ? - 100 से 200 सेंटीमीटर के मध्य

Q.35 एन.आई.डी.एम(NIDM) रिपोर्ट के अनुसार झारखंड राज्य में कितने प्रकार के जलवायु क्षेत्र मौजूद हैं - 3 

Q.36 झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जे. एस. डी. एम.ए.) किस वर्ष में गठित की गई थी ? -  2010 में 

Q.37 जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का नेतृत्व कौन करता है ? -  जिला दण्डाधिकारी 

Q.38 झारखंड सरकार ने राज्य में विभिन्न वन्यजीव अभयारण्य में कितने वर्ष की अवधि के लिए वन्यजीव प्रबंधन योजना शुरू की है ? - 10 वर्ष 

Q.39 झारखंड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया ? - 2009 में 

Q.40 किस वर्ष झारखंड राज्य में वर्षा की कमी के कारण गंभीर सूखे का अनुभव किया ? - 2010 में 

Q.41 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की कौन-सी धारा राज्य के राज्यपाल के राज्यपाल को राज्य में  आपदा प्रबंधन अधिकरण (एस.डी.एम.ए.) की स्थापना करने की शक्ति प्रदान करता है ? - धारा 14 (1)

Q.42 भारतीय कृषि में जलवायु परिवर्तन नॉलेज नेटवर्क (CCKNIA) महाराष्ट्र, झारखंड और उड़ीसा तीनों राज्यों में किस वर्ष शुरू किया गया था ? - 2013 में 

Q.43 किसके सहयोग से झारखंड राज्य जलवायु केंद्र स्थापित कर दिया गया है ? - यू एन डी पी 

Q.44 जलवायु परिवर्तन पर झारखण्ड कार्य योजना किस वर्ष प्रकाशित हुआ ? - 2014 में


Q.46 कौन-सी झारखंड राज्य की महत्वपूर्ण निर्यात फसल है ? - पपीता 

Q.47 कौन-सा जलप्रपात को गौतम धारा के रूप में भी जाना जाता है ,क्योंकि भगवान क्योंकि माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने वहां स्नान किया था ? - जोन्हा जलप्रपात

Q.48 सतवगान झरना झारखंड के किस  शहर में स्थित है ? - कोडरमा 

Q.49 झारखंड में पांच जलप्रपातों  के समूह के लिए एक सामूहिक नाम वाला जलप्रपात है ? - पंचगढ़ जलप्रपात 

Q.50 श्री सम्मेद शिखर को और किस नाम से जाना जाता है ? - पारसनाथ पहाड़ी 

Q.51 दामोदर नदी पर निर्मित बहुउद्देशीय बिजली परियोजना डी.वी.सी भारत के किन राज्यों से होकर बहती है ? - झारखंड तथा पश्चिम बंगाल 

Q.52 झारखंड का पहला रज्जू मार्ग का निर्माण कहां किया गया था ? - त्रिकूट पहाड़ी 

Q.53 छोटा नागपुर पठार के आग्नेय  अवसादी और कार्यान्तरित चट्टाने संभावित है ? -धारवाड़ काल से

Q.54 झारखंड का महुआडांड़ वन्य जीव अभ्यारण किसके लिए प्रसिद्ध है ? - विलुप्त प्राय भेड़िया के लिए 

Q.55 झारखंड के किस जिले में गर्गा बांध स्थित है ? - बोकारो

झारखण्ड का भूगोल हिंदी में – Jharkhand Geography Gk Question Answer Post में अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप कमेन्ट कर के बता सकते है, और भी झारखण्ड से सम्बंधित सारी जानकारी अपडेट मिलने के लिए जुड़े रहना चाहते हैं, तो आप हमारे Facebook  पेज Simoticlasses को Like और Follow कर लें। धन्यबाद।  






Share:

Sunday, February 21, 2021

Jharkhand Rajya Nirman Andolan Se Sambandhit Vyakti (झारखंड राज्य का निर्माण आंदोलन से संबंद्ध व्यक्ति)

झारखंड राज्य का निर्माण आंदोलन से संबंद्ध व्यक्ति

Jharkhand Rajya Nirman Andolan Se Sambandhit Vyakti

जयपाल सिंह 

➤पृथक (अलग) झारखंड राज्य के अग्रणी नेता जयपाल सिंह का जन्म खुँटी  के एक छोटे से गांव टकरा में मुंडा परिवार में 3 फरवरी, 1903 को हुआ था 

➤इनका मूल नाम वेनंद पाल था ईसाई धर्म ग्रहण करने के बाद इनका नाम ईश्वरदास हो गया, जबकि खूंटी के पुरोहित द्वारा इनका नामकरण जयपालसिंह किया गया

➤इनके नेतृत्व में 1928 के एम्सटडर्म (नीदरलैंड) में हुए नौवें ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में पहला स्वर्ण पदक जीता था

1931 में कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष डब्ल्यू सी. बनर्जी की पुत्री तारा मजूमदार के साथ प्रथम विवाह किया 

1952 में गठित प्रथम लोकसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए, और 1970 तक लगातार संसद के सदस्य रहे 

➤1954 में इन्होंने ब्रिटिश सेना के कर्नल की याद जहां से द्वितीय विवाह किया

1939 में आदिवासी महासभा का अध्यक्ष बनकर तथा 1950 में झारखंड पार्टी का गठन कर पृथक झारखंड राज्य आंदोलन का नेतृत्व किया 

20 जून, 1963 में कांग्रेस पार्टी में झारखंड पार्टी के विलय के पश्चात इन्हें राज्य मंत्री परिषद में सामुदायिक विभाग का कार्यभार लगभग 2 महीने तक संभाला 

इनके उत्साह, त्याग और प्रतिभा को देखकर जनता ने इन्हें मरांग गोमके (बड़े गुरुजी) की उपाधि प्रदान की थी

➤मुण्डा राजा के नाम से भी लोग इन्हें पुकारते थे

23 मार्च, 1970 को नई दिल्ली में (प्रमस्त्ष्किीय रक्तस्राव) ब्रेन हेमरेज से इनकी मृत्यु हो गयी 

जुएल लकड़ा 

इनका जन्म रांची जिले के मुरमू गांव में उरांव जनजाति में हुआ था 

धार्मिक रूप से ये ईसाई धर्म (लूथरा) को मानने वाले थे 

1920 ई0 में यंग छोटानागपुर टीम के नाम से हॉकी और फुटबॉल टीम का गठन किया 


1957 में विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए 

इन्होंने गोसनर स्कूल में अध्यापन का कार्य भी किया 

ठेबले उरांव
 
यहल  छोटा नागपुर उन्नति समाज की स्थापना में जुएल लकड़ा के सहयोगी थे 

बाद में वैचारिक मतभेद की वजह से इन्होंने छोटानागपुर उन्नति समाज के समानांतर किसान सभा नामक संगठन की स्थापना 1930 ईस्वी में की

पॉल दयाल 

➤रांची के दुमसा टोली में एक उरांव परिवार में इनका जन्म हुआ था

धार्मिक रूप से ये ईसाई धर्म को मानने वाले थे 

पेशे से वकील पॉल दयाल छोटानागपुर उन्नति समाज के प्रमुख नेता थे 

ये किसान सभा और आदिवासी महासभा के प्रथम सचिव बने बाद में झारखंड पार्टी के एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे 
 

बंदिराम उरांव 

➤ये झारखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण नेता थे  

➤ये आदिवासी महासभा के प्रथम उपाध्यक्ष थे 

इनका जन्म उरांव परिवार में हुआ था

इग्नेश बेस 


यह झारखंड पार्टी के प्रमुख नेता थे

इग्नेस बैक  छोटा नागपुर के कैथोलिक सचिव थे 

इनका जन्म चैनपुर के एक उरांव परिवार में हुआ था

सुशील कुमार बागे  

➤ये झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण नेता थे 

वे झारखंड पार्टी के प्रेस सचिव पद को सुशोभित किया था 

1952 के चुनाव में ये झारखंड पार्टी के टिकट पर कोलेबिरा से पहली बार विधायक बने

1957 और 1962 में भी ये विधानसभा के सदस्य चुने गये 

➤इन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभायी 

मुंडारी पत्रिका जगर सड़ा का संपादन भी किया 

➤इनका जन्म 1922 में सिमडेगा जिले के कोलेविरा के भींजपुर गॉव में हुआ था 

1984 में पटना में इनकी मृत्यु हो गयी

कार्तिक उरांव  

कार्तिक उरांव का जन्म 1924 में गुमला जिले के करौंदा गांव के लिटाटोली  में हुआ था 

इन्होंने लंदन से इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा ग्रहण की थी

➤ये ब्रिटेन ब्रिटिश परमाणु विद्युत संयंत्र हिक्सले प्वाइंट के प्रमुख डिजाइनरों में से एक थे 

1961 में भारत वापसी के बाद उन्हें  एचईसी रांची में सुपरिटेंडेंट पद पर नियुक्त किया गया 

1967  में  ये लोहरदगा से लोकसभा के लिए चुने गये 

1968 में उन्होंने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की स्थापना की 

झारखंड राज्य आंदोलन के लिए भी उन्हें याद किया जाता है

बिनोद बिहारी महतो 

झारखंड आंदोलन के प्रकाश स्तंभ विनोद बिहारी महतो को झारखंड आंदोलन को आदिवासी आंदोलन से झारखंडयों के आंदोलन में बदलने का श्रेय जाता है

इन्होने सामाजिक कुप्रथाओं  को दूर करने हेतु हेतु शिवाजी समाज संगठन की स्थापना की थी

1973 ईस्वी में इन्होंने शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की तथा इसके संस्थापक अध्यक्ष बने

इन्होंने टुंडी विधानसभा और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया 

प्यार से लोग इन्हें बाबू पुकारते थे

शिबू सोरेन 

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के वरिष्ठ राजनेता हैं

इन्हें गुरुजी और दिशोम गुरु के नाम से भी जाना जाता है 

इनका जन्म 1942 में वर्तमान रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हुआ था

इनका मूल नाम शिवचरण लाल मांझी था 

➤ये झारखंड राज्य निर्माण के अग्रणी नेताओं में से एक हैं  

इन्होंने 1970 ईस्वी में सोनोत संथाल समाज की स्थापना की 

➤ये 1973 में स्थापित झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे  

ये झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रथम महासचिव बने थे  

1978 में जंगल काटो अभियान का नेतृत्व भी इन्होंने किया 

शिबू सोरेन पहली बार 2 मार्च, 2005 से 12 मार्च, 2005 तक झारखंड के मुख्यमंत्री पद पर रहे  

➤वे दूसरी बार 27 अगस्त, 2008 से 18 जनवरी, 2009 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे 

तीसरी बार 30 दिसंबर, 2009 से 30 मई 2010 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे  

निर्मल महतो

झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष निर्मल महतो ने झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी  

1984 ईस्वी में झारखंड मुक्ति मोर्चा का अध्यक्ष पद संभालने के पश्चात इन्होंने झारखंड आंदोलन को काफी तीव्र कर दिया था  

8 अगस्त 1987 ईस्वी को इनकी हत्या कर दी गयी  

एन0 ई0 होरो 

झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता होरो को जयपाल सिंह द्वारा स्थापित झारखंड पार्टी के कांग्रेस में विलय के पश्चात झारखंड आंदोलन को आगे बढ़ाने का श्रेय जाता है

इन्होंने अनेक बार विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया 

ए0 के0 राय

धनबाद के पूर्व सांसद और मार्क्सवादी समन्वय समिति के नेता ए.के. राय एक संघर्षशील श्रमिक नेता के रूप में जाने जाते हैं 

इन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी


शैलेंद्र महतो 

जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता रहे हैं

इन्होंने दो बार जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है 

सीताराम जगतराम

सर्वप्रथम बिहार विधान मंडल में अलग प्रांत की मांग इन्होंने ही  10 फरवरी, 1961 को की थी 

बागुन सुमराई 

➤ये झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े एक प्रमुख नेता रहे हैं

इन्होंने 1967 ईस्वी में ऑल इंडिया झारखंड पार्टी की स्थापना की

➤ये झारखंड राज्य बनने के बाद झारखंड विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष बने
Share:

Saturday, February 20, 2021

Jharkhand Geography Gk Question Answer Class-12

Jharkhand Geography Gk Question Answer Class-12

 

दोस्तों, आज आप सभी के लिए झारखण्ड का भूगोल  से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं।इस Jharkhand Geography Gk Question Answer की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।

Q.1 झारखंड में काली मिट्टी का विकास मुख्य रूप से किस क्षेत्र में हुआ है ? - राजमहल ट्रैप क्षेत्र में

Q.2 झारखंड में बलुई मिट्टी का सबसे अधिक विस्तार किस क्षेत्र में पाया जाता है ? - दामोदर घाटी क्षेत्र में

Q.3 कोडरमा और हजारीबाग की अभ्रक पट्टी वाले क्षेत्र में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ? - अभ्रक प्रधान मिट्टी 

Q.4 झारखंड की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है ? - कृषि 

Q.5 झारखंड में कृषि का स्वरूप क्या है ? - जीवनदायी 

Q.6 झारखंड की कृषि किस पर निर्भर है ?  - मॉनसून 

Q.7 झारखंड की कितनी भूमि कृषि योग्य है ? - 38 लाख हेक्टेयर 

Q.8 झारखंड में बोयी गयी भूमि का क्षेत्रफल कुल भूगौलिक क्षेत्रफल का कितना है ? - 18.07 लाख हेक्टेयर 

Q.9 झारखंड में कुल क्रियाशील जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत भाग कृषि कार्यों में संलगन है ? - 75 प्रतिशत 


Q.11 उत्पादन की दृष्टि से झारखंड की दूसरी प्रमुख फसल कौन-सी है ? - मक्का 

Q.12 झारखंड राज्य में दलहन और तिलहन का सबसे अधिक उत्पादन कहां होता है ? - पलामू प्रमंडल में

Q.13 ज्वार और बाजरा का सबसे अधिक उत्पादन झारखंड के किस जिले में होता है ? - हजारीबाग में

Q.14 झारखंड में मक्का का सबसे अधिक उत्पादन कहां होता है ? - पलामू प्रमंडल में 

Q.15 झारखंड में आलू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है ? - हजारीबाग में 

Q.16 झारखंड में कितने प्रतिशत कृषि भूमि की सिंचाई सुविधा प्राप्त है ? - 11 प्रतिशत 

Q.17 झारखंड में  सिंचाई का मुख्य साधन क्या है ? - कुँआ 

Q.18 झारखंड के कुल क्षेत्रफल में वनों का प्रतिशत कितना है ? - 29.45 प्रतिशत

Q.19 झारखंड में भारत के कुल वनों का लगभग कितना प्रतिशत भाग जाता है ? - 3.34%(प्रतिशत )

Q.20 झारखंड में प्रति व्यक्ति वन कितना है ?  - 0.10 हेक्टेयर 

Q.21 झारखंड के कुल वनों के क्षेत्रफल में कितना प्रतिशत हिस्सा सुरक्षित, आरक्षित और अवर्गीकृत वनों का है ? - 18.6, 18.26, और 0.14 प्रतिशत 

Q.22 झारखंड का सबसे प्रमुख कौन है ? - साल 

Q.23 किस वृक्ष को पर्णपाती वनों का राजा कहा जाता है ? - साल को 


Q.25 झारखंड का सबसे कम वनाच्छादित जिला कौन-सा है ? - देवघर 

Q.26 झारखंड में कितने राष्टीय उद्यान और आश्रयणी है ? - राष्टीय उद्यान, 11 आश्रयणी

Q.27 झारखंड के किस पार्क को राष्टीय दर्ज़ा प्राप्त है ?बेतला नेशनल पार्क को 

Q.28 विश्व में सर्वप्रथम बाघों की गणना कब और कहां कराई गई थी ? - 1932 ईस्वी, बेतला नेशनल पार्क में

Q.29 दलमा अभयारण्य किस जिला में अवस्थित है ? - पूर्वी सिंहभूम में

Q.30 हाथी परियोजना की शुरुआत किस वन्य जीव अभयारण्य से हुई ? - दलमा वन्य जीव अभयारण्य (पूर्वी सिंहभूम में)

Q.31 पलामू में प्रोजेक्ट टाइगर की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? - 1972 ईस्वी में 

Q.32 बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस जिला में अवस्थित है ? - लातेहार (पलामू प्रमंडल) में

Q.33 हजारीबाग अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ? - हजारीबाग में

Q.34 पलामू अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है ? - लातेहार में

Q.35 महुआटांड़ भेड़िया अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ? - लातेहार में

Q.36 तोपचांची अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ? - धनबाद 

Q.37 लावालौंग अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ? - चतरा 

Q.38 कोडरमा अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ?- कोडरमा 

Q.39 पारसनाथ अभयारण्य किस जिले में अवस्थित है ? - गिरिडीह 

Q.40 पालकोट अभ्यारण किस जिले में अवस्थित है ? - गुमला 

Q.41 उधवा झील पक्षी विहार किस जिले में अवस्थित है ?- साहेबगंज 

Q.42 बिरसा जैविक उद्यान कहाँ है ? - ओरमांझी (रांची में) 

Q.43 मगरमच्छ प्रजनन केंद्र कहां है ? - रूक्का (रांची में)

Q.44 बिरसा मृग विहार कहां है ? - कालीमाटी (रांची में) 

Q.45 राजमहल जीवाश्म अभयारण्य कहां है ? - साहिबगंज में 

Q.46 नश्रत्र वन और सिद्धू -कानहु  पार्क कहाँ है ? - रांची में

झारखण्ड का भूगोल हिंदी में – Jharkhand Geography Gk Question Answer Post में अगर जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप कमेन्ट कर के बता सकते है, और भी झारखण्ड से सम्बंधित सारी जानकारी अपडेट मिलने के लिए जुड़े रहना चाहते हैं, तो आप हमारे Facebook  पेज Simoticlasses को Like और Follow कर लें। धन्यबाद।  

Share:

JPSC Prelims 2013: General Studies- 1 Questions with Solutions

JPSC PRELIMS 2013: GENERAL STUDIES- 1 



HISTORY 

Q1. The Sage who is said have Aryanized South India was ? - Saga Agastya

Q2. During the period of 16 Mahajanpadas, Mathura was the capital of ? - Shurasena

Q3. Where did Buddha preach his first sermon ? - Sarnath

Q4. In the Mauryan period, tax evasion was punished with ? - Death

Q5. In which modern-day's State, the University of Vikramasila was located ? - Bihar

Q6. The art of Ajanta mainly patronized by the ? - Vakatakas

Q7. The Sultan who is said to have raised the land revenue to one-half of the produce was ? - Ala-ud-din Khilji

Q8. Which form of Buddhism was prominent during the Sultanate period ? - Vajrayana sect of Buddhism

Q9. Who is known as 'Andhra Bhoja' ? - Krishnadeva Raya

Q10. Hemchandra Vikramaditya is famous in Indian history as ? - Hemu Vikramaditya

Q11. Which revenue system is also known as the Bandobast System ? - Zabti

Q12. Abul Fazl's death was caused by ? - Prince Salim

Q13. Which Mughal Emperor prohibited the use of tobacco ? - Jahangir

Q14. The export of slaves from Bengal was banned in which year ? - 1789

Q15. 'Ring Fence' (1765- 1813) policy is associated with ? - Warren Hastings

Q16. The age of Consent Act was passed in the year ? - 1891

Q17. Public Works Department was organized in 1845- 1855 by ? - General Lord Dalhousie

Q18. Who was the first Indian selected as a member of the British Parliament ? - Dadabhai Naoroji

Q19. The first tribal leader who was inspired by Mahatma Gandhi and his ideology was ? - Jodanang (Naga spiritual leader)

Q20. Who was popularly known as the 'Frontier Gandhi' ? - Khan Abdul Gaffar Khan

Q21. For the first time, Poorna Swaraj was declared by the Congress at ? - Lahore session

Q22. The Rowlett Act was passed to ? - Curtail the nationals and revolutionary activities

Q23. Muzaffarpur Bomb Case (1908) is associated with ? - Khudiram Bose and Prafulla Chaki

Q24. Who was associated with Sanatan Adivasi Mahasabha ? - Theble Oraon

Q25. Who was linked closely with Kisan Sabha Movement in 1930s ? - Swami Sahajananda Saraswati


GEOGRAPHY

Q1. What causes the change of seasons ? - Earth's revolution and inclination of its axis

Q2. Which rocks are not likely to contain fossils ? - Granite

Q3. Which human activity is most affected by climate ? - Farming

Q4. The most common areas of nomadic herding are ? - dry areas

Q5. A large amount of labor is applied to small-sized holdings under the system of ? - Oriental farming

Q6. What is the effect of Chinook in the central plains in the USA ? - Temperature of winter rises

Q7. Which layer of the atmospheric layer is used for telecommunication? - Ionosphere

Q8. The first cotton mill of India was established at ? - Fort Gloster (Calcutta) in 1888

Q9. In which part of India, Dandakaranya is situated ? - Eastern India

Q10. What is the most accurate method of representing relief features ? - Contours

Q11. A tsunami is a result of ? - Cyclones

Q12. 'Transhumance' refers to ? - Seasonal movement of people and their herds from the valley to a mountain and vice versa

Q13. The power plant of Manikaran based on geothermal energy is in the State of ? - Himachal Pradesh in the Parvati valley on River Parvati

Q14. If LANDSAT data for an area is received today, then the data for an adjacent area to its west will be available ? - after a certain number of days at the same local time

Q15. The most abundant gas emitted from volcanoes is ? - water vapor, which is harmless

Q16. The correct sequence of the Great Lakes of the USA from east to west is ? - Ontario -> Erie -> Huron -> Michigan -> Superior

Q17. The Canadian Pacific Railway runs between ? - Halifax and Vancouver

Q18. Kaziranga is known for ? - Great Indian one-horned Rhinoceros

Q19. The Aswan High Dam is located in ? - Egypt

Q20. Robusta is a variety of what produced in Africa ? - Coffee


POLITY

Q1. Which Commission advocated the establishment of a permanent Inter-State Council, called 'Inter-Governmental Council' ? - Sarkaria Commission (1983)

Q2. Name the Chairman of the law commission who advocated 'One-third of the judges in each High-Court should be from another State' ? - Justice H.R. Khanna

Q3. To whom does the President of India submit his resignation ? - The Vice- President of India (Article 61)

Q4. How long can the Vice- President act as President when the President cannot perform his duties for reasons of death, resignation, removal, or otherwise ? - 6 months

Q5. An ordinance promulgated by the President must be placed before the Parliament within how much time after the start of its session ? - 6 weeks

Q6. Estimates of the expenditure are submitted to the Parliament of India in the form of ? - Demands of Grants

Q7. The revenue estimates of the Budget in India are prepared by ? - the Ministry of Finance

Q8. 'Budget' is an instrument of ? - fiscal policy of the government

Q9. The provision that 'no bill imposing tax can be introduced in the legislature except on the recommendation of the President' is covered in the Constitution of India under ? - Article 117

Q10. Money received by the government under the 'State Providnet Funds' is credited to the ? - Public Accounts Fund

Q11. The Indian parliament exercises control on the audit of the Budget through its ? - Public Accounts Committee

Q12. In India, seats are reserved for women in ? - Panchayati Raj Bodies

Q13. The Nationalist Congress Party has formed in 1999 the split-in ? - Congress Party

Q14. With respect to the procedure of Budget in the Parliament, " the amount of demand be reduced to Re 1" is called ? - Policy Cut-Motion

Q15. Theoretically, if economic growth is conceptualized, which one of the following is not usually taken into consideration ? - A rise in financial aid from World Bank

Q16. Who was the Law Minister in the first Cabinet of post-independence India ? - B.R. Amdedkar

Q17. Integrated Child Development Services (ICDS), launched in 1975 in India, is a scheme implemented by ? - the Ministry of Women and Child Welfare

Q18. Rangarajan Committee on Disinvestment of Shares was appointed by the Government of India in ? -  1993

Q19. Which does not mainly form a part of the Tax Revenue of State Governments in India ? - Custom Duty

Q20. World Consumer Rights Day is celebrated on ? - 15th March

Q21. South Africa joined BRIC (Brazil, Russia, India, China) of the fastest growing economies in ? - December 2010


JHARKHAND RELATED Qs

Q1. Which Puja of the tribals is held in the Hindu month of Bhadrapada ? - Karma

Q2. The village head of the Santhals is called ? - Manjhi

Q3. 'Dhumkuria' social organization belongs to which tribal community ? - Oraon tribe

Q4. Surajkund of Hazaribagh is the hottest water spring of Jharkhand. What is its temperature ? - 88-degree Celsius (190-degree Fahrenheit)

Q5. In which region, 'Fusfus' sandy soil is found in Chota Nagpur ? - Damodar Valley region

Q6. When was the Damodar Valley Corporation established ? - 7th July 1948

Q7. When was the Catholic Church established in Ranchi ? - 1909

Q8. Which is the highest waterfall of Jharkhand where water falls from the height of 100 meters ? - Hundru falls (elevation 450 meters)

Q9. How many types of crops are mainly produced in Jharkhand ? - Three

Q10. Who was the main leader of the whole Singhbhum region in the 1857 Revolution ? - Raja Arjun Singh (1829 AD- 1890 AD)

Q11. When did the Tana Bhagat Movement start ? - April 1914

Q12. Which Adivasi leader from Chhota Nagpur was a member of the Constituent Assembly ? - Jaipal Singh Munda

Q13. What is the literary meaning of 'Birhor' ? - Man of Forest

Q14. From which Sanskrit word has the word 'Lac' originated ? - Laksha

Q15. When was Tata Iron and Steel Company established in Jharkhand ? - 26th August 1907

Q16. Who was the first Governor of Jharkhand ? - Prabhat Kumar

Q17. When did the Chota Nagpur region come under British rule ? - in 1765

Q18. When did the Santhal Pargana Tenancy Act (SPT) come into force ? - 1857

Q19. When did the Chota Nagpur Tenancy Act (CNT) enforced ? - 1908

Q20. When did the Wilkinson Law come into existence in Chota Nagpur ? - 1837

Q21. Sohrai is the biggest festival of which tribe ? - Santhal

Q22. What is the height of Parasnath Hill ? - 1370 meter (4480 feet)

Q23. What is the name of the festival of flowers of the Adivasis in Jharkhand ? - Sarhul

Q24. Which dance style of Jharkhand has become famous on a national and international level ? - Chhau

Q25. Who was the first Chief Minister of Jharkhand State ? - Babulal Marandi.




Share:

Friday, February 19, 2021

Constitution of India- JPSC Gk Indian Polity and Governance

CONSTITUTION OF INDIA - JPSC GK

Q1. Which schedule of the Constitution of India contains provisions regarding the anti-deflection Act ? - Tenth (10th) Schedule

Q2. The Constitution of India recognizes ? - religious and linguistic minorities

Q3. An amendment to the Constitution of India can be initiated by the ? - Lok Sabha & Rajya Sabha

Q4. The 73rd Constitution Amendment Act, 1992 refers to the ? - laying the foundation for strong and vibrant Panchayati Raj institutions in the country

Q5. Which Article of the Constitution provides that it shall be the endeavor of every state to provide an adequate facility for instruction in the mother tongue at the primary stage of education ? - Article 350-A

Q6. Which describes the Fourth Schedule of the Constitution of India ? - It allocates seats in the Council of States

Q7. According to the status of National Territory to Delhi  - The Constitution (69th Amendment ) Act, 1991

Q8. Establishment of state-level Rent Tribunals - The Constitution (75th Amendment) Act, 1994

Q9. Accepting the recommendations of the Tenth Finance Commission - The Constitution (80th Amendment) Act, 2000

Q10. No reservations for Scheduled Castes in Panchayats in Arunachal Pradesh - The Constitution (83rd Amendment) Act, 2000

Q11. If a new state of the Indian Union is to be created, which schedule of the Constitution must be amended ? - First (1st)

Q12. Election of the President of India - Article 54

Q13. Appointment of the Prime Minister - Article 75

Q14. Appointment of the Governor of a State - Article 155

Q15. Appointment of the Chief Minister & Council of Ministers of a State - Article 164

Q16. Which amendment of the Indian Constitution empowers the President to send back any matter of reconsideration by the Council of Ministers - 44th Amendment

Q17. The 93rd Constitution Amendment deals with the ? - free and compulsory education for all children between the age of 6 and 14 years

Q18. No person can be discriminated against in the matter of public appointment on the ground of race, religion, or caste ? - Article 16 (2)

Q19. No citizen shall be denied admission into any educational institution maintained by the State, or receiving State aid, on grounds of religion, race, caste, language, or any of them ? - Article 29 (2)

Q20. All minorities whether based on religion or languages shall have to establish and administer educational institutions of their choice ? - Article 30 (I)

Q21. No person shall be deprived of his property save by the authority of law ? - Article 31 (I)

Q22. The purpose of the inclusion of Directive Principles of the State Policy in the Indian Constitution is to establish ? - Social and economic democracy

Q23. Which article of the Directive Principles of the State Policy deals with the promotion of international peace and security ? - Article 51

Q24. The Ninth (9th) Schedule to the Indian Constitution was added by ? - First Amendment

Q25. Under which Article of the Indian Constitution did the President give his assent to the ordinance on electoral reforms when it was sent back to him by the Union Cabinet without making any changes (in the year 2002) ? - Article 123

Q26. Which Article of the Indian Constitution provides that 'It shall be the duty of the Union to protect every State against external aggression and internal disturbance'? - Article 355

Q27. Directive Principles of State Policy - Ireland

Q28. Fundamental Rights - United States of America

Q29. Concurrent List in Union-State Relations - Australia

Q30. India as a Union of States with greater powers to the Union - Canada

Q31. Which Constitutional Amendments are related to raising the number of Members of Lok Sabha to be elected from the States ? - 7th and 31st Amendment

Q32. Which Schedule of the Indian Constitution lists the names of States and specifies their territories ? - First

Q33. What describes the Fourth Schedule of the Constitution of India ? - It allocates seats in the Council of States

Q34. Which article of the Constitution of India says that the executive power of every State shall be so exercised as not to impede or prejudice the exercise of the executive power of the Union ? - Article 257

Q35. The State shall not deny to any person equality before the law or the equal protection of laws within the territory of India ? - Article 14

Q35. The State shall not discriminate against any citizen on grounds only religion, race, caste, sex, place of birth, or any of term ? - Article 15

Q36. There shall be equality of opportunity for all citizens in matters relating to employment or appointment to any office under the State ? - Article 16

Q37. 'Untouchability' is abolished and its practice in any form is forbidden ? - Article 17

Q38. Which Article of the Constitution of India says, ' No child below the age of fourteen years shall the employed to work in any factory or mine or engaged in any other hazardous employment' ? - Article 24

Q39. The Constitution (98th Amendment) Act is related to ? - the Constitution of the National Judicial Commission

Q40. Who was the Chairman of the Union Constitution Committee of the Constituent Assembly ? - Jawaharlal Nehru

Q41. What does the 104th Constitution Amendment Bill relate to ? - Providing quota to socially and educationally backward classes in private educational institutions

Q42. Which Schedule of the Constitution Amendment Acts, four languages were added to the list o languages under the Eighth Schedule of the constitution of India, thereby raising their number to 22 ? - Constitution (Ninety-third Amendment) Act

Q43. The distribution of powers between the Centre and the States in the Indian Constitution is based on the Act provided in the ? - Government of India Act, 1935

Q44. With reference to Indian History, the Members of the Constituent Assembly from the provinces were ? - elected by the Provincial Legislative Assembly

Q45. According to the Constitution of India, which is fundamental for the governance of the country ? - Directive Principles of State Policy

Q46. Which Schedule of the Constitution of India contains provisions regarding anti-deflection ? - Tenth Schedule

Q47. In the Constitution of India, the promotion of international peace and security is included in the ? Directive Principles of State Policy

Q48. The provisions of the Fifth Schedule and Sixth Schedule in the Constitution of India are made in order to ? - protect the interests of Scheduled Tribes

Q49. Who is the custodian of the Constitution of India ? - The Supreme Court of India

Q50. The Parliament of India acquires the power to legislate on any item in the State List in the national interest if a resolution to that effect is passed by the ? - Rajya Sabha by a majority of not less than two-thirds of its members present and voting

Q51. The mind of the makers of the Constitution of India is reflected in which ? - The Preamble

Q52. In federation established by the Government of India Act, 1935. Residuary Power was given to the ? - Governor-General

Q53. Right to Privacy is protected as an intrinsic part of the Right to Life and Personal Liberty. Which Constitution of India correctly and appropriately imply ? - Article 21 and the freedoms guaranteed in Part III.



Share:

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts