Jharkhand Ki Pramukh Nitiya Gk Question Answer Class-20
Q.02 झारखंड सरकार की 2016 औद्योगिक नीति के लागू रहने की अवधि - 5 वर्ष
Q.03 नई औद्योगिक नीति 2016 के अंतर्गत सीमेंट क्षेत्र में बृहत् परियोजना के लिए न्यूनतम पूंजी निवेश की आवश्यकता है - 300 करोड़
Q.04 2008 की पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के अनुसार राज्य स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिषद की बैठक कम से कम साल में कितनी बार होगी ? - 2 बार
Q.05 पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप परियोजना के लिए जमीन के अधिग्रहण के वास्ते कितने प्रतिशत लोगों की स्वेच्छा काप्रावधान, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 के तहत किया गया है ? - 70%
Q.06 झारखंड सिंगल विंडो क्लेयरेंस कानून लागू हुआ था ? - सन 2015 ईस्वी में
Q.07 किस नीति के तहत झारखंड सरकार ने राज्य में 'मोमेंटम झारखंड' नामक गतिविधि का आयोजन किया - औद्योगिक नीति, 2012
Q.08 किस नीति के अंतर्गत सरकार द्वारा जिला स्तर पर 'भूमि बैंक' का निर्माण करना सुनिश्चित किया जा रहा है - औद्योगिक
Q.09 राज्य की औद्योगिक नीति के तहत राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न तकनीकी संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों, अभियंत्रण कॉलेजों आदि की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। इन संस्थानों में राज्य के निवासियों हेतु कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान इस नीति के तहत किया गया है ? - 25%
Q.10 झारखंड में औद्योगिक नीति के तहत सरकार 'आर्थिक क्षेत्र' का गठन करना चाहती है ताकि औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके । इस उद्देश्य हेतु राज्य के किस स्थान पर ऑटोमोबाइल के विकास हेतु विशेष आर्थिक क्षेत्र प्रस्तावित है ? - आदित्यपुर
Q.11 पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत कम-से-कम किस स्तर तक के अधिकारी को पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास प्रशासक के रूप में नियुक्त किया जाएगा ? - उपायुक्त
Q.12 पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के तहत सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन की स्वीकृति के कितने दिनों के अंदर किसी क्षेत्र को प्रभावित क्षेत्र के रूप में घोषित किया जाना अनिवार्य है ? - 15 दिनों के अंदर
Q.13 पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास योजना के तहत की गई किसी घोषणा को कम-से-कम कितने समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाना अनिवार्य है ? - तीन
Q.14 पुनर्स्थापन और पुनर्वास योजना के तहत की गई किसी घोषणा को कम-से-कम कितने हिंदी समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना अनिवार्य है ? - दो
Q.16 पुनर्स्थापन और पुनर्वास योजना के तहत प्रशासक इससे संबंधित आपत्तियों पर विचार के कितने दिनों के भीतर सर्वेक्षण के ब्योेरों को राज्य सरकार को भेज देगा ? - 15 दिनों के भीतर
Q.17 पुनर्स्थापन और पुनर्वास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रशासक से सर्वेक्षण का ब्यौरा प्राप्त होने के कितने दिनों के भीतर उसे शासकीय राजपत्र में प्रकाशित कराया जाएगा ? - 15 दिनों के भीतर
Q.18 पुनर्स्थापन और पुनर्वास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राजपत्र में सर्वेक्षण को सर्वेक्षण काे ब्यौरा प्रकाशित कराने के कितने दिनों के भीतर किसी क्षेत्र /क्षेत्रों को पुनर्स्थापन क्षेत्र के रूप में घोषित किया जायेगा ? - 15 दिनों के भीतर
Q.19 यदि किसी परिवार का घर अधिग्रहित किया जाता है, तो एकल परिवार को पुनर्स्थापन और पुनर्वास योजना के तहत बिना लागत के कितनी जमीन आवंटित की जा सकती है ? - ग्रामीण क्षेत्र में 41 डेसीमल तथा शहरी क्षेत्र में 5 डिसमिल
Q.20 यदि विस्थापन से प्रभावित किसी परिवार की सरकारी भूमि नहीं दी जा सके तो पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के तहत उसे परियोजना या टाउनशिप या इससे सटे क्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है , उसे कितनी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी ? - अपनी खोई भूमि का 10%
Q.21 यदि किसी विस्थापित परिवार के पास पशु हो, तो उसे पशुशाला के निर्माण हेतु पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के तहत कितनी राशि सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ? - ₹35000 /-
Q.22 यदि किसी विस्थापित परिवार के पास पक्की दुकान या गुमटी है जिसमें वह व्यवसाय करता है, तो पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के तहत उसे दुकान के निर्माण हेतु एकमुश्त कितनी राशि उपलब्ध कराने कराए जाने का प्रावधानकिया गया है ? - ₹50000/-
Q.23 केंद्र या राज्य सरकार की किसी सार्वजनिक उपक्रम परियोजना के अतिरिक्त अन्य किसी व्यवसायिक परियोजना के मामले में प्रभावित परिवारों के बीच परियोजना की वार्षिक शुद्ध आय का कितना प्रतिशत मौद्रिक रूप में वितरण किया जाना पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति में सुनिश्चित किया गया है ? - 1 %
Q.24 पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के तहत अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति परिवारों से भूमि अर्जन के किसी भी मामले में भूमि का कब्जा लेने से पूर्व उन्हें प्रतिकर का कितना भाग प्रथम किश्त के रूप में अदा करना अनिवार्य है ? - एक-तिहाई
Q.25 पुनर्स्थापन और पुनर्वास नीति के अंतर्गत शामिल मामलों से पैदा होने वाली शिकायतों के समयबद्ध निपटान हेतु राज्य सरकार द्वारा एक न्यायाधिकरण के गठन का प्रावधान किया गया है. इस न्यायाधिकरण में कितने सदस्य होंगे ? - तीन
Q.27 प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति, 2009 के तहत उग्रवादी के प्रत्यार्पण को स्वीकार करने हेतु गठित स्क्रीनिंग समिति का अध्यक्ष कौन होता है ? - पुलिस अधीक्षक
Q.28 प्रत्येक जिला में प्रत्यार्पण करने वाले उग्रवादियों के लिए गठित पुनर्वास समिति का अध्यक्ष कौन होता है ? - जिला दंडाधिकारी
Q.29 प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति, 2009 के तहत कितनी राशि पुनर्वास अनुदान के रूप में प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है ? - 2,50,000/-
Q.30 प्रत्यार्पण करने वाले उग्रवादी द्वारा रॉकेट लांचर/एल.एम्.जल का समर्पण करने पर पुनर्वास अनुदान के अतिरिक्त कितनी राशि देने का प्रावधान प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति में किया गया है ? - एक लाख
Q.31 प्रत्यार्पण नीति के तहत दी जाने वाली पुरस्कार राशि को उग्रवादी संगठन में स्थान के आधार पर कितनी श्रेणियों में विभाजित किया गया है ? - 10
Q.32 झारखंड की स्थानीयता नीति के तहत नीति की घोषणा के अगले कितने वर्षों तक अनुसूचित क्षेत्रों में राज्य के तृतीय और चतुर्थ वर्गो पदों को स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित कर दिया गया है ? - 10 वर्षो
Q.33 स्थानीयता नीति के तहत झारखंड राज्य का स्थाई निवासी के रूप में मान्यता के लिए कितने शर्तो में से किसी एक को पूरा करना अनिवार्य है ? - 6
Q.34 झारखंड राज्य की पर्यटन नीति कब घोषित की गई है ? - 2015
Q.35 झारखंड राज्य में किस वर्ष खाद्य प्रसंस्करण नीति की घोषणा की गयी है ? - 2015 में
Q.36 झारखंड राज्य में किस वर्ष निर्यात नीति की घोषणा की की गयी है ? - 2015 में
Q.37 झारखंड राज्य में किस वर्ष स्टार्टअप नीति की घोषणा की की गयी है ? - 2016 में
Q.38 राज्य की निर्यात नीति के तहत देश के कुल निर्यात में राज्य की हिस्सेदारी को किस वर्ष तक 2 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ? - 2019
0 comments:
Post a Comment