Jharkhand Gk Question Answer Class-24
Q.02 व्यंग्य चित्रकार मोनि का वास्तविक नाम क्या है ? - तपव्रत चक्रवर्ती
Q.03 पदमश्री से सम्मानित केदारनाथ साहू का संबंध किस नृत्य से है ? - छऊ
Q.04 विश्व युवा शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाला झारखण्ड का पहला खिलाड़ी कौन है ? - दीपसेन गुप्ता
Q.05 झारखंड निवासी ललित मोहन राय का नाम किस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है ? -चित्रकारी में
Q.06 जुबली पार्क किस शहर में स्थित है ? - जमशेदपुर में
Q.07 फॉसिल पार्क की स्थापना कहां की गई है ? - राजमहल में
Q.08 बरसो पानी गुफा कहां स्थित है ? - बड़कागॉव (हज़ारीबाग में)
Q.09 हिजला मेला कहां आयोजित किया जाता है ? - दुमका जिला में, हिजला पहाड़ी के समीप
Q.10 हिजला मेला किस नदी के तट पर लगता है ? - मयूराक्षी नदी
Q.11 कौन सा मेला हजारीबाग जिले के निकट हर्ली और सिलावा में हर वर्ष माघ महीने में आयोजित होता है ? - जात्रा
Q.12 हिजला मेला का प्रारंभ कराने का श्रेय किसे है ? - कास्टेेयर्स 1890
Q.13 रथ मेला मेला कहां लगता है ? - रांची में
Q.14 उर्स मेला कहाँ लगता है ? - गुमला में
Q.15 रामतीर्थ मेला तथा गौशाला मेला कहां आयोजित किए जाते हैं ? - चाईबासा
Q.16 रामरेखा मेला तथा गांधी मेला कहां आयोजित किए जाते हैं ? - सिमडेगा में
Q.17 श्रावणी तथा महाशिवरात्रि मेला कहां आयोजित किए जाते हैं ? - देवघर
Q.18 विश्रामपुर किला कहां स्थित है ? - - विश्रामपुर (पलामू) में
Q.19 शाहपुर चांदनी किला कहां स्थित है ? - मेदिनीनगर (पलामू में)
Q.20 रोहिलो का किला कहां स्थित है ? - जपला (पलामू )
Q.21 नारायणपुर का किला कहां स्थित है? - लातेहार में
Q.22 पलामू के किले का निर्माण किसने कराया था ? - मेदिनी राय
Q.23 पलामू किला कहां स्थित है ? - लातेहार में
Q.24 बादाम किला कहां स्थित है ? - हजारीबाग में
Q.25 पालकोट राजमहल कहाँ स्थित है ? - गुमला में
Q.26 बिरसा, जयपाल सिंह ,मेकन और एस्ट्रो-टर्फ स्टेडियम कहां स्थित है ? - रांची
Q.27 अलबर्ट एक्का स्टेडियम कहाँ स्थित है ? - गुमला
Q.28 कीनन स्टेडियम कहाँ स्थित है ? - जमशेदपुर में
Q.29 मोहन आहूजा स्टेडियम कहाँ स्थित है ? - जमशेदपुर में
Q.30 जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स कहां स्थित है ? - जमशेदपुर में
Q.31 डिगवाडीह स्टेडियम कहां स्थित है ? - धनबाद में
Q.32 हजारीबाग स्टेडियम कहां स्थित है ? - हजारीबाग में
Q.33 इंडोर स्टेडियम कहां स्थित है ? - दुमका में
Q.34 मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम कहां है ? - बोकारो में
Q.35 रांची स्थित हवाई अड्डा का क्या नाम है ? - बिरसा मुंडा हवाई अड्डा
Q.36 जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान कहां स्थित है ? - बोकारो
Q.37 इंडियन स्कूल ऑफ माइंस कहां पर स्थित है ? - धनबाद में
Q.38 छोटानागपुर के हल्दीघाटी के नाम को कौन सा स्थान जाना जाता है ? - कोराम्बे
Q.39 सैनिक स्कूल तिलैया की स्थापना कब और किसने की थी ? - 16 सितंबर 1963 में ,ले.कर्नल एलइजी स्मिथ
Q.40 झारखंड राज्य में 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' किस वर्ष प्रारंभ हुआ ? - 2004
Q.41 विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कहां के रहने वाले हैं ? - रांची झारखण्ड
Q.42 मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा का जन्म झारखंड के किस शहर में हुआ था ? - जमशेदपुर में
Q.43 मिस इंडिया रह चुकी तनुश्री दत्ता कहां की रहने वाली थी ? - जमशेदपुर
Q.44 झारखंड विजन 2010 में कितने सूत्र है ? - 27
Q.45 झारखंड राज्य में कहां 'साइन्स सिटी' की स्थापना की जा रही है ? - रांची
Q.46 राज्य झारखंड की कुल आबादी का कितना प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं ? - लगभग 46%
Q.47 34वाँ राष्टीय खेल कहां आयोजित किये गये ? - झारखंड में
Q.48 34वाँ राष्टीय खेल का शुभंकर क्या था ? - छउवा
Q.49 झारखंड के सिल्वानुस डुग-डुंग को किस खेल के पूर्व खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है ? - हॉकी
Q.50 झारखंड के निवासी दीप सेनगुप्ता ने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप (पुरुष) को कब जीता ? - 2000 में
Q.51 झारखंड सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितना प्रतिशत आरक्षण देती है ? -2 प्रतिशत
Q.52 झारखंड के प्रथम निर्दलीय मुख्यमंत्री बनने का श्रेय किसे प्राप्त है ? - मधु कोड़ा को
Q.53 झारखंड के नवीनतम जिले कौन सा है ? - खूंटी और रामगढ़
Q.54 झारखंड में कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है ? - तीन बार
Q.55 झारखंड में सेंट्रल जेल की संख्या कितनी है ? - 5
Q.56 विवेकानंद की सबसे ऊंची तांबे की मूर्ति 30 फीट झारखंड में कहां स्थापित किया गया है ? - बड़ा तालाब राँची
Q.57 झारखंड के कौन से जिले में भारत का तिरंगा फहराने हेतु 293 फुट ऊंचा उच्चतम फ्लैग पोल है ? -रांची
Q.58 वर्ष 2010 में सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान के लिए किसे पद्मश्री से नवाजा गया था ? - रामदयाल मुंडा
Q.59 वर्ष 2011 में छाऊ नृत्य के लिए किसे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? - मकर ध्वज दरोधा
Q.60 झारखंड से वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? - दीपिका कुमारी ,सिमोन उरांव
0 comments:
Post a Comment