All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

Thursday, July 1, 2021

Jharkhand Ke Vividh Tathya- Part-1(झारखंड के विविध तथ्य)

Jharkhand Ke Vividh Tathya(Part-1)

(1) विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित :- राजधानी रांची में 12 जनवरी, 2019 ईस्वी को युवा दिवस के अवसर पर बड़ा तालाब में स्थित टापू पर विवेकानंद की 30 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है

➧ इस प्रतिमा के मूर्तिकार राम वी.सुतार हैं 

Jharkhand Ke Vividh Tathya- Part-1(झारखंड के विविध तथ्य)

(2) जोहार (JOHAR -Jharkhnad Opportunities For Harnessing Rural Growth) परियोजना :- राज्य स्थापना दिवस पर डेढ़ हजार करोड़ की जोहार( Jharkhnad Opportunities For Harnessing Rural Growth) परियोजना का शुभारंभ किया है

➧ इस योजना का लक्ष्य 2 लाख ग्रामीण परिवारों की कृषि एवं गैर-कृषि आजीविका संबंधी गतिविधियों सहित उत्पादों में विविधता एवं उत्पादकता बढ़ाते हुए उनकी आय को दोगुना करना है 

➧ इसके अंतर्गत नीति आयोग द्वारा चयनित राज्य के 19 पिछड़े जिले का समग्र विकास किया जाए जायेगा 

(3) इटखोरी महोत्सव -19, 20 एवं 21 फरवरी, 2018 को चतरा जिला स्थित इटखोरी के भद्रकाली मंदिर परिसर में इटखोरी महोत्सव का आयोजन किया गया

➧ इटखोरी में हिंदू, जैन और बौद्ध तीनों धर्म का संगम स्थल है

 यहां नवी शताब्दी में निर्मित मां भद्रकाली मंदिर, मंदिर परिषद में 1008 से अधिक शिवलिंग की आकृति स्थित है 

➧ यहां एक बौद्ध स्तूप है, जिस पर एक सौ से अधिक बुद्ध की आकृतियां बनी है यहां झारखंड सरकार ने विश्व का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप बनाने की घोषणा की है 

(4) नए प्रखंड का गठन :- वर्तमान में 264 प्रखंड को बढ़ाकर फरवरी, 2018 में 267 कर दिया गया है नए प्रखंड के तहत धनबाद सदर से अलग कर पुटकी धनबाद जिले के ही निरसा प्रखंड से अलग कर कलीयासोल एग्यारकुंड तथा जमशेदपुर के गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड को दो प्रखंड में विभाजित कर जमशेदपुर और मानगो का गठन किया गया है

(5) स्किल यूनिवर्सिटी :- खूंटी जिला में स्किल यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं नॉलेज सिटी की स्थापना की जाएगी

(6) बोराबिन्दा टापू :- सरायकेला-खरसावां जिला स्थित चांडिल डैम को इको-टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है

➧ इसका विकास भारत सरकार की स्वदेशी दर्शन स्कीम के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा । इस टापू पर राजा विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी

(7) झारखंड आदर्श ग्राम :- राज्य में आरा और केरम गांव को आदर्श ग्राम बनाया गया है राज्य में 1000 गांवों  को आदर्श ग्राम बनाया जाएगा इन ग्रामों को नशामुक्त एवं खुले स्वच्छ खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा

(8) निरोग बल वर्ष, 2018 :- वर्ष 2018 झारखंड में निरोग बाल वर्ग के रूप में मनाया गया इसके तहत कुपोषण से लड़ने का अभियान चलाया गया

(9) राइट टू सर्विस डिलवरी एक्ट :- इस एक्ट के तहत नागरिकों को 50 से अधिक सेवाएं ऑन-लाइन मिलने लगी है 

(10) झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक, 2017 :- राज्य कैबिनेट ने झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक, 2017 के ड्राफ्ट की मंजूरी दी गई है

➧ इसके तहत जबरन धर्मांतरण कराने वाले को 3 साल की जेल या ₹50000 जुर्माना या दोनों का प्रावधान किया गया है

(11) ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट  :- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी, 2018 से ब्राउन फील्ड प्रोजेक्ट शुरू किया गया है इसके तहत 800 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा

रांची स्थित पुनदाग में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत ढाई से 3 वर्ष में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा

(12) नगरपालिका निर्वाचित प्रतिनिधि नियमावली में संशोधन :- 24 अक्टूबर, 2017 को राज्य सरकार ने झारखंड नगरपालिका निर्वाचित प्रतिनिधि नियमावली में संशोधन किया है 

➧ इसके तहत वैसे प्रतिनिधि जिनकी 8 अक्टूबर, 2013 तक 2 से अधिक बच्चे हैं, वे नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के निर्वाचित षार्षद  और जनप्रतिनिधियों के रूप में अयोग्य नहीं होंगे

(12) चाईबासा की बसंती गोप देश की सर्वश्रेष्ठ पारा लीगल वॉलेंटियर :- असहायों की मददगार होने के कारण चाईबासा में मदर टेरेसा के रूप में मशहूर बसंती को नई दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में आयोजित लीगल सर्विस डे के अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ पारा लीगल वॉलेंटियर सम्मान से नवाजा

➧ झालसा की ओर से उन्हें पहले ही झारखंड का सर्वश्रेष्ठ पारा लीगल वॉलेंटियर चुना जा चुका है 

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को झारखंड तीरंदाजी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है 

 साहिबगंज में कृषि महाविद्यालय स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है  

 वर्ष 2017-18 में 963 किलोमीटर पथों के निर्माण के पथ  घनत्व बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति हजार वर्ग किलोमीटर हो गया है

 न्यायमूर्ति अनिरुध्द बोस को झारखंड हाईकोर्ट का 12वां  मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है इन्हें 11 अगस्त 2018 ईस्वी को नियुक्त किया गया

 शिवधारी राम को झारखंड राज्य अनुसूचित जाति का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

 20 अगस्त, 2018 ईस्वी को चंद्रमौली सिंह को झारखंड का महालेखाकार नियुक्त किया गया है 

 झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां ₹1 में महिलाओं के नाम पर 50 लाख तक की संपत्ति की रजिस्ट्री हो रही है 

"शक्ति पत" नामक पुस्तक का संबंध झारखंड में संचालित सखी मंडल से है

 मैक्सलुस्कीगंज स्थित दूली गांव में एक ही स्थान पर चारों धर्मों के पूजा स्थल है 

 नेतरहाट में कृषि केंद्र की स्थापना एवं जनजातीय प्रशासनिक प्रशिक्षण केंद्र बनाने की घोषणा की गई गई है

 GST Advisory Committee गठित करते हुए 1 जुलाई, 2017 से GST लागू किया जा चुका है

 झारखंड की राजधानी रांची में स्थित जैव विविधता उद्यान का नाम "धन्वंतरी औषधीय उद्यान" गया है 

 दोरोथिया केरकेट्टा या सिमडेगा जिला के स्वच्छता एंबेसडर के रूप में जाने जाते हैं

 गांव के युवाओं को सक्रिय करने के लिए पंचायती स्तरीय "कमल क्लब" का गठन किया गया है इसमें 18 से 40 वर्ष तक के युवाओं को सदस्य बनाया गया हैं

 आदिम जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य में "आदिम जनजाति प्राधिकार समिति" बनायी गयी है

 13 मार्च, 2018 को राज्य सरकार ने चतरा जिले के टंडवा अंचल के दो राजस्व ग्रामों (बचरा उत्तरी एवं बचरा दक्षिणी) को मिलाकर बचरा नगर पंचायत का गठन किया गया है 

 झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 में संशोधन कर गिरिडीह जिला अंतर्गत धनवार अंचल के चार राजस्व गांव (धनवार,  मायाराम टोला, उपरैली औरबथुवाडीह) को मिलाकर धनवार नगर पंचायत एवं सरिया अंचल के राजस्व ग्राम बड़की सरैया को "बड़की सरैया" नगर पंचायत बनाया गया है

👉 Previous Page:राष्ट्रीय कृषि बाजार e-NAM

👉 Next Page:Jharkhand Me Pratham (झारखंड में प्रथम)



Share:

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts