All Jharkhand Competitive Exam JSSC, JPSC, Current Affairs, SSC CGL, K-12, NEET-Medical (Botany+Zoology), CSIR-NET(Life Science)

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

SIMOTI CLASSES

Education Marks Proper Humanity

Saturday, March 13, 2021

Jharkhand Geography: River Valley Projects- JPSC/ JSSC

River Valley Projects :

The water resources department (WRD, Jharkhand) is making efforts to expand the land under irrigation by implementing large, medium, and small irrigation projects for storage and conservation of all water resources in the state after making a proper estimation of their availability.

In addition to this work is in progress for infrastructure creation for the conservation of enrichment flotation and optimal use of underground water resources. 

Several different projects launched by the water resources department (WRD) have been able to create irrigation capacity for a total of 9.198 lakh hectares of agricultural land, which is 37.40% of the total land out of that about 24.59 lakh hectares is good for irrigation. 

The multipurpose river valley project also has been implemented in the state. There are the following objects for River Valley Projects:

  • Augmentation of the irrigation area;
  • Power generation & industrial development;
  • Fishery;
  • Flood Control;
  • Cattle feed;
  • Production of drinking water;
  • Recreational activities.

Major Irrigation Projects

The most significant major multipurpose projects in the state are following:

Damodar Valley river project (Damodar Valley Corporation)

  • The first multipurpose River Valley multipurpose project in independent India
  • Established in: 1948 on the lines of the Tennessee river project in the United States of America.
  • Objective: The main objectives of this project are power generation & irrigation.
  • The project provides irrigation to eight lakh hectares of land and generates 1200 megawatts (MW) of power.
  • Eight dams listed below have been built under this project.

River

Dams

Barakar

Tilaiya, Maithon, Balpahari

Damodar

Panchet, Aiyar (Tenughat), Bermo 

Bokaro

Konar, Garga 


Other Important Projects:

Subarnarekha Multipurpose Project (Chandil Dam):

  • Launched: 1980- 83 and construction for its first stage was completed by 2003.
  • Objectives: planned for irrigation, hydro-power generation, and water supply.
  • This is an interstate project launched jointly by Jharkhand, West Bengal, and Odhisa.
  • Chandil Dam & Galudih Barrage across River Suvarnarekha;
  • Icha Dam & Galudih Barrage, Ganjia Barrage across River Kharkai have been constructed under this project.
  • Hundu Fall is being used for the generation of 120-megawatt (MW) power under this river project.

Konar Irrigation Project:

  • 1955: Konar dam is the second of the 4-multipurpose dams included in the first phase of Damodar Valley Corporation (DVC), built-in Hazaribagh, and inaugurated by India's First Prime Minister Pt. Jawaharlal Nehru, for irrigation purposes.
  • 1978: Then Bihar Governor Jagannath Kaushal had laid the foundation of the irrigation project in September 1978.
  • This provides irrigation benefits to Hazaribagh, Giridih, and Bokaro district.

Ajay Barrage project:

  • This project is located in Deoghar and Jamtara district.
  • This Barrage has been constructed under this project across the Ajay river near Sikatia village in Sarath block of Deoghar district.
  • This 110 km long Canal has been constructed under the same, which provides irrigation in Jamtara, Nala, and Kundahit blocks.


Gumani Barrage Project:

  • Started- 1977.
  • This Barrage has been constructed under the Gumani river near Pettarkhassa village of Barhait block in Sahibganj district.
  • This provides irrigation in the Barhait, Patan, Barharwa, Littipara, and Hiranpur blocks of Sahibganj and Pakur districts.


Punasi Reservoir Project:

  • Under this scheme, a dam is being constructed near Punasi village in the Deoghar district.
  • This scheme will provide irrigation benefits to Chanan, Katoria,  Saraiyahat, Mohanpur, and Sarvan blocks in the Deoghar district.


Amanat Barrage Project:



North Koel Reservoir:

  • The project is being constructed on the north Koel river near Kutku village in Garhwa District.
  • Under this project, a composite dam and barrage are being constructed across the Koel river.
  • The 109 km long right main canal from the barrage will provide irrigation facilities to Palamu District whereas the 11.81 km long left main canal will serve the Garhwa district.
  • The project also includes the generation of 24 megawatts (MW) of power.
  • The National Park is also located in the submersible area of the project.


Bateshwarsthan Ganga Pump Canal Scheme:

  • This is an inter-state scheme of Jharkhand and Bihar states.
  • Under this scheme, water will be lifted from the Ganges and released in a canal.
  • The scheme will provide irrigation of Mahatma and Mahagama blocks of Godda district.


Upper Shankh Reservoir:

  • Under this scheme, a dam is being constructed across the Sankh River near Tangal village in the Dumri block of Gumla district.


Sonua Reservoir Scheme:

  • The scheme involves the construction of a dam across the Sanjay River near Parsua village under the Sonua block of West Singhbhum district.


Panchkhero Reservoir Scheme:

  • This is under construction across the Panchkhero River.
  • Rajdhanwar block of Giridih district and Markhaccho block of Koderma district are covered under the scheme.
  • This scheme will provide irrigation to 2548 hectares of Kharif crops and 537 hectares of Rabi crops.


Sukri Reservoir Scheme:

  • The scheme is under construction across the Sukri river near Banjari village in the Kisko block of Lohardaga district.
  • This will provide irrigation to 440 hectares of land in the Kisko block.


Bhairwa Reservoir Scheme:

  • Under this scheme, a dam is being constructed across the Bhairwa River near Sonai village in the Gola block of Ramgarh district.
  • This scheme will provide irrigation to 3643 hectares of Kharif crops and 1214 hectares of Rabi crops.


Ram Rekha Reservoirs:

  • This dam is being constructed across Utayal Nala in the Simdega district near Kairbaira village.
  • This will provide irrigation to 4405 hectares of land in the Simdega block of the Simdega district.


Batane Reservoir Scheme:

  • Under this scheme, a dam is being constructed across the Batani river near Dhabudih village in Palamu District.
  • This is an inter-state project of Bihar and Jharkhand.
  • This will provide irrigation to 2360 hectares of land in the Palamu District.


Much more irrigation scheme listed below are proposed:

  • Tiliaya Irrigation Scheme: Tilaiya- Dhadhar Irrigation project, Jayanagar, Koderma.
  • Domni Nala Irrigation Scheme: Kharaundhi, Garhwa.
  • Budhai Irrigation Project: Madhupur, Deoghar.
  • Radhu Irrigation Project: Silli, Ranchi.
  • Daharbati Irrigation Scheme: Kisko, Lohardaga.


In addition to the irrigation scheme above mentioned, a 'Water Resolution Campaign' has been initiated by the State Government in the year 2015-16 based on the policies of the Government of India for the development of water resources. 
  • Under this campaign, 48 villages in 24 districts (two villages for every district) have been selected as Jal-Grams.
  • A comprehensive Integrated Water Security Plan (CIWSP) has been formulated to make these villages self-sufficient in all kinds of water needs.
  • The Government of India is providing 50% of the fund required for the Command area of the Kanchi Weir Scheme in the Ranchi district. This scheme will provide irrigation facilities to 3 blocks- Bundu, Tamar, Sonahatu in Ranchi district, and Arki block in Khunti district. 
  • The Government of India has accorded approval for the development of the command area of the Mayurakshi Reservoir Scheme in the Dumka district.


Irrigation Project of Jharkhand:

Kind of Project

Name of the Project

River

District/ State

Central Multipurpose Scheme

Damodar River Valley (DVC) Project 

Damodar  

Jharkhand, West Bengal

Comprehensive Irrigation Scheme under AIBP

Subarnarekha Multipurpose Project

Subarnarekha, Kharkai

Jharkhand, West Bengal, Odisha

Comprehensive Irrigation Project of the State

Konar Irrigation Project

Konar

Hazaribagh

Ajay Barrage Project 

Ajay 

Deoghar, Jamtara

Gumani Barrage Project 

Gumani

Sahibganj

Punasi Reservoir Project

Ajay

Deoghar

Amanat Barrage Project

Amanat

Palamu

North Koel Reservoir Project

North Koel

Garhwa, Palamu, Latehar 

Bateshwarsthan Ganga Pump Canal Project 

Ganga

Godda 

Medium Irrigation Scheme

Upper Sankh Reservoir Scheme

Sankh 

Gumla

Sonua Reservoir Scheme 

Sanjay 

West Singhbhum

Panchkhero Reservoir Scheme

Panchkhero 

Giridih, Koderma 

Sukri Reservoir Scheme 

Sukri 

Lohardaga 

Bhairwa Reservoir Scheme 

Bhairwa

Ramgarh

Ramrekha Reservoir Scheme

Utayal Nala

Simdega

Kesho Reservoir Scheme

Sakri 

Koderma

Batane Reservoir Scheme

Batane 

Palamu

Raisa Reservoir Scheme

Raisa

Ranchi

Tajna Reservoir Scheme 

Tajna 

Khunti

Surangi Reservoir Scheme

Surangi Nala 

Tamar (Ranchi)

Nakti Reservoir Scheme 

Nakti Nala 

Bandagaon (West Singhbhum) 

Shuru Nakti Reservoir Scheme

Shuru Nala

West Singhbum,
Saraikela-Kharsawan
  

Share:

Friday, March 12, 2021

Jharkhand Ke Dharmik Evam Adhunik Sthal (झारखंड के धार्मिक एवं आधुनिक स्थल)

Jharkhand Ke Dharmik Evam Adhunik Sthal


रांची  

यह झारखंड की राजधानी है। हुंडरू तथा दशम जलप्रपात, बिरसा जैविक उद्यान, रॉक गार्डन, टैगोर हिल, पहाड़ी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, देवड़ी मंदिर और रातू  का राजमहल आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल है

नेतरहाट (लातेहार)

 'छोटानागपुर की रानी' के नाम से विख्यात है यह एक हिल स्टेशन है' जो समुद्र तल से 3,622 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 

यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बड़ा ही मनोरम होता है

यहां एक आवासीय विद्यालय

जमशेदपुर 

यह एक झारखंड का प्रमुख औद्योगिक नगर है, जो स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के संगम पर स्थित है। 

इसकी स्थापना 1907 ईस्वी में की गई थी। 

यहां टाटा स्टील नामक इस्पात कारखाना स्थापित है

जुबली पार्क, दलमा अभयारण्य, पवना और डिमना झील यहां के मुख्य पर्यटन स्थल है। 

गोमिया बोकारो

यह भारत का सबसे बड़ा विस्फोटक करखाना है

जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) 

➤यह स्थान यूरेनियम खनिज के लिए प्रसिद्ध है

सिंदरी (धनबाद)

यहां खाद कारखाना उर्वरक के लिए प्रसिद्ध है

बेतला (लातेहार)

➤यह झारखण्ड का एकमात्र राष्टीय उद्यान है
  

पारसनाथ (गिरिडीह) 

➤यह झारखंड का सबसे ऊंचा पहाड़ है
 
इसकी ऊंचाई 1365 मीटर है
 
यह जैनियों का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जिसे सम्मेद शिखर भी कहा जाता है
 
जैन मतानुसार जैन तीर्थकर पार्श्वनाथ को यही निर्वाण प्राप्त हुआ था
 

मधुबन (गिरिडीह)

यहां 2000 वर्षों  से भी अधिक पुराना जैन मंदिर है
 
यह श्वेताम्बर संप्रदाय के जैनियों का तीर्थ स्थल है
 

सारंडा (पश्चिमी सिंहभूम)

सारंडा का जंगल झारखंड का सबसे घना जंगल है
 
यहां साल वृक्षों की प्रधानता है, इस क्षेत्र को सात सौ (700) पहाड़ियों की भूमि भी कहा जाता है
 

मैथन (धनबाद)

 
यहां भूमिगत पावर हाउस है
 

मलूटी (दुमका)

दुमका से 55 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम बंगाल की सीमा पर मलूटी गांव स्थित है, जिससे मंदिरों का गांव कहा जाता है
 
यह गांव  द्वारका नदी के तट पर स्थित है
 
➤इस गांव में 108 मंदिर है, जिनमें पाषाण निर्मित प्राचीन मूर्तियां स्थापित है
 

इटखोरी (चतरा) 

यहां भद्रकाली का मंदिर स्थित है
 
यहां से सहस्त्रीलिंग शिवलिंग भी है, जिसमें 1008 छोटे-छोटे शिवलिंग के चित्र बने हुए हैं
 

देवघर  

यह अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है
 
झारखंड का सबसे बड़ा श्रावण मास में यहीं मेला लगता है
 
बैद्यनाथ धाम का शिवमंदिर यहीं पर स्थित है
 

बोकारो

इसका पुराना नाम माराफारी था
 
यहां रूस के सहयोग से तृतीय पंचवर्षीय योजना काल में इस्पात का कारखाना स्थापित किया गया, जिसमें उत्पादन 1972 ईस्वी से शुरू हुआ
 

सूर्यकुंड (हजारीबाग) 

देश का सबसे अधिक गर्म जलकुंड है
 

इस्को (हजारीबाग) 

इस्को जंगल को गुफा में 100"x 28" की हैरतअंगेज पेंटिंग मिली है 
 
इसकी  चित्रकारी और लिपि को बुलु इमाम ने दुनिया की पहली लिपि माना है
 

पालकोट (गुमला) 

यहां शीतलपुर तथा मलमलपुर की प्रसिद्ध गुफाएं
 
गर्मी के दिनों में भी ये गुफाएँ ठंडी रहती है
 

बेनीसागर (पश्चिमी सिंहभूम)

पश्चिमी सिंहभूम के अंतिम छोर पर उड़ीसा की सीमा रेखा पर अवस्थित यह हिंदुओं के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है
 
यहां प्राचीन काल की 32 छोटी-बड़ी मूर्तियां, 7 शिवलिंग, दो बड़े पत्थरों पर प्राचीन पाली एवं प्राकृतिक लिपि के शिलालेख मौजूद
 

कोराम्बे (गुमला) 

कोराम्बे  छोटानागपुर की हल्दीघाटी है 

जहां नागवंशी और रक्सेल राजाओं के बीच घमासान युद्ध हुआ था। 

डुंबारी पहाड़ी

खूंटी से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण केंद्र था

बड़का गांव (हज़ारीबाग)

यहां पहाड़ की तलहटी में 1 छतनुमा 30 फीट का चट्टान है, जिसे बरसो पानी के नाम से भी जाना जाता है

इसके अंदर प्रवेश कर पर किसी भी प्रकार की ध्वनि करने से पानी की बुँदे टपकती है

इसकी प्रकृति बनावट काफी आकर्षक और मनोरम है। 

कंचनगढ़ (पाकुड़)

➤यह लिट्टीपाड़ा से 12 किलोमीटर दूर स्थित है इसकी आकृति गुफानुमा है इस पहाड़ी पर डंडा पटकने पर विचित्र गूंज सुनाई पड़ती है।

उधवा (साहेबगंज)

ऐतिहासिक महत्व का यह गांव गंगा के किनारे स्थित है।

रोबर्ट क्लाइव एवं सिराजुदौला  के बीच हुए प्लासी युद्ध के बाद दूसरा निर्णायक युद्ध यहीं उधवा/उधवानाला  के पास लड़ा गया था।

दामिन-ए-कोह ( संथाल परगना)

संथाल परगना में राजमहल पहाड़ी प्रदेश के एक खास अंचल को दामिन-ए -कोह कहा गया है। 

संथाल विद्रोह का केंद्र बिंदु यानी दामिन-ए -कोह क्षेत्र था।

राजमहल (साहिबगंज)

ऐतिहासिक महत्व का यह शहर मुगल काल में सरकारी मुख्यालय था।

 मझगांव (गुमला)

यहां के पहाड़ी क्षेत्र में टांगीनाथ तीर्थ स्थली बसा हुआ है

यहां एक शिव मंदिर है, जो लगभग 12 फीट ऊंचा है 

मंदिर के भीतर एक विशाल शिवलिंग है, जो टांगीनाथ नाम से प्रसिद्ध है 

बरही (हजारीबाग)

यहां औद्योगिक विकास केंद्र की स्थापना की गई है

Share:

Thursday, March 11, 2021

Chotanagpur Kashtkari Adhiniyam 1908 Part-2(छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908)

Chotanagpur Kashtkari Adhiniyam 1908 Part-2


अध्याय :- 3 भू-धारक  (धारा-  9 से 15 तक)

धारा-9 :- भूधारक के लगान वृद्धि के लिए कब दायी नहीं होगा 

किसी भूधारक के जमीन का लगान ,जो स्थायी बंदोबस्त के समय से परिवर्तित नहीं हुआ हो तो उसमें कोई लगान वृद्धि नहीं होगी।  

धारा -10 :-कतिपय भुईंहरों का लगान के लिए दायी नहीं होगा

'छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1869' के अधीन किसी रजिस्टर में दर्ज किसी भुईहर की जमीन का लगान में हुई वृद्धि नहीं होगी। 

धारा -11  :-भूघृत्तियों  के कतिपय अंतरणों का रजिस्ट्रीकरण 

किसी भूघृति या उसके भाग का अंतरण  उत्तराधिकारी, विरासत, विक्रय, दान,या विनिमय द्वारा किया जाय तो अंतरिती को उस भूस्वामी के कार्यालय में रजिस्ट्रीकृत कराया जायेगा 

तथा इसमें उपबंधों में भूघृति के अंतरण की रजिस्ट्री की प्रक्रिया का वर्णन है 

धारा -12 :- भूघृति के अंतरण का रजिस्ट्रीकरण आदेशप्राप्त भू-स्वामी द्वारा इनकार करने की प्रक्रिया

यदि कोई भूस्वामी धारा-11 से जमीन की रजिस्ट्री करने से इनकार करता हो तो अंतरीति उपायुक्त के पास आवेदन कर सकेगा और उचित जांच के बाद उपायुक्त अंतरण रजिस्ट्री होने का आदेश दे सकता है

धारा -13 :-भूघृति का विभाजन या लगान का विवरण

किसी भूघृति के विभाजन या विवरण की सूचना रजिस्ट्रीकृत डाक से भूस्वामी को भेज दिया गया हो तो उस भूमि का लगान भूस्वामी द्वारा देय होगा  

यदि भूस्वामी ऐसे विभाजन या वितरण के लगान पर आपत्ति करता है, तो इसके लिए उपायुक्त के पास आवेदन कर सकता है 

धारा -14  :-पुनर्ग्रहणीय भूघृति  के पुनग्रहण पर विलंगमों का वातिलीकरण (खारिज) 

कोई पुन: ग्रहण योग्य जमीन, जिनको जमीन दे दी गई हो, उसे पुन:ग्रहण की स्थिति आने पर, पुन:ग्रहित हो जाएगी

निम्न परिस्थितियों में पट्टे पर दी गयी भूमि का पुन:ग्रहण नहीं किया जा सकेगा 

जहां निवासगृह, निर्माणशाला या अन्य स्थायी भवन निर्मित किया गया हो  

जिस पर स्थाई उद्यान, बागान, नहर पूजास्थल या श्मशान या कब्रिस्तान स्थापित गया हो 

और जहां किसी सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्राधिकृत खदान बनाया गया हो

कोई भी मुंडारी-खुंटकट्टीदारी काश्तकारी की कोई भुईहरी भूघृति हो तो पुनः ग्रहण पाने वाले का पुनः ग्रहण करने का अधिकार नहीं होगा

धारा -15 :- अध्याय 11 से किसी जमीन की रजिस्ट्री होने पर भी भूस्वामी उस पुन: ग्रहणीय जमीन को वापस ले सकेगा 

अध्याय 4 रैयत (धारा-16 से 36 तक)

धारा -16  :- विद्यमान अधिभोगाधिकार का बना रहना

यदि किसी रैयत को इस अधिनियम के शुरू होने के पहले कानूनी रूप से किसी रूढ़ि  या प्रथा द्वारा भूमि में अधिभोगाधिकार प्राप्त हो 

तो इस बात के होते हुए भी कि उसने 12 वर्षों तक भूमि पर ना तो खेती की है और ना ही उसे धारित किया है, भूमि पर उसका अधिभोगाधिकार समाप्त नहीं होगा

धारा -17 :- बंदोबस्त रैयत की परिभाषा 

इस धारा के अंतर्गत बंदोबस्त रैयत को परिभाषित किया गया है इसके अंतर्गत :- 

वह व्यक्ति जिसने इस अधिनियम के प्रारंभ के पूर्व या पश्चात किसी ग्राम में स्थित भूमि को पूर्णत:या अंशत: पट्टे पर या रैयत के रूप में धारित किया हो

12 वर्ष की अवधि समाप्त होने पर भी उस ग्राम का बंदोबस्त रैयत समझा जाएगा।

कोई व्यक्ति जब तक रैयत के रूप में भूमि धारण करता है, वह रैयत की अवधि के 3 वर्ष पश्चात तक ग्राम का बंदोबस्त रैयत समझा जाएगा 

यदि कोई रैयत धारा-74 के अधीन या बाद के जरिए भूमि का कब्जा वापस लेता है, तो जमीन के 3 वर्ष  से अधिक समय तक का वेकब्जा रहने के बावजूद वह बंदोबस्त समझा जाएगा

धारा -18 :- भुईहरों तथा मुंडारी-खुंटकट्टीदारों का बंदोबस्त रैयत होना 

इस धारा में भुईहरों तथा मुंडारी-खुंटकट्टीदारों के बंदोबस्त रैयत होने से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है इसके अंतर्गत :- 

(क) यदि किसी ग्राम में मंझिहस या बढखेता के रूप में ज्ञात भूमि के अतिरिक्त कोई भूमि 'छोटानागपुर भू-घृति अधिनियम, 1869' के तहत तैयार रजिस्टर में शामिल हो और वहां किसी भुईहर परिवार के सदस्य लगातार 12 वर्षों तक भूमि धारण करते आए हों, तो वे बंदोबस्त रैयत समझे जाएंगे

(ख) किसी गांव की ऐसी भूमि जो मुंडारी-खुंटकट्टीदारों काश्तकारी का भाग ना हो, फिर भी इस अधिनियम या इसके प्रारंभ से पहले प्रवृत किसी विधि के अधीन किसी अभिलेख में मुंडारी-खुंटकट्टीदारों के रूप में दर्ज कर दी गई हो, ऐसे ग्राम के मुंडारी-खुंटकट्टीदारी काश्तकारी परिवार के सभी पुरुष सदस्य जो उस गांव में लगातार 12 वर्षों से भूमि धारण करते हो, बंदोबस्त रैयत समझा जायेगें 

धारा -19 :- बंदोबस्त रैयतों के अधिभोगाधिकार 

वैसे व्यक्ति जो धारा-17 या धारा-18 के अंतर्गत किसी गांव का बंदोबस्त रैयत हो, उस गांव में उसके द्वारा रैयत के रूप में धारित सभी भूमि में अधिभोगाधिकार होगा

धारा -20  :-जब किसी अधिभोग जोत का भूस्वामी रैयत के सम्पूर्ण हित अंतरण में अधिभोगाधिकार के अर्जन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा  

धारा -21  :- भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार

कोई रैयत अपनी अधिकारित भूमि को स्थानीय नीति से कश्तकारी के लिए उपयोग में ला सकता है 

वह अपने भूमि का प्रयोग कृषि कार्य हेतु, ईट और खपड़ों के विनिर्माण हेतु, पेयजल, कृषि कार्य या मत्स्य पालन हेतु, कुआं की खुदाई या बांध या आहारों के निर्माण हेतु तथा व्यापार व कुटीर उद्योगों  के संचालन के लिए भवन बनाने के संदर्भ में कर सकता है  

धारा -22  :- बेदखली 

अगर कोई अधिभोगी रैयत ,अपनी जोत में उस समय के सामाजिक रीति से खेती करते आया हो तो उसे किसी विनिर्दिष्ट आधारों के सिवाय बेदखल नहीं किया जाएगा 

धारा -23   :- अधिभोगी जोतों के कतिपय अंतरणों का रजिस्ट्रीकरण 

यदि कोई अधिभोग जोत विक्रय, दान, वसीयत या विनिमय द्वारा अंतरित कर दिया जाए तो अंतरीति उसको भूस्वामी के कार्यालय में रजिस्ट्री करवाएगा

धारा -24 से 36  :- धारा-24 से धारा-36 तक लगान का निर्धारण, जोत के बंटवारा  के बाद जमीन के लगान का निर्धारण, लगान वृद्धि या कमी का कारण, वृद्धि या कमी करने का उपायुक्त का अधिकार आदि के बारे में वर्णन किया गया है

Previous Page: छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 Part- 1

                                      Next page:- छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 Part- 3


Share:

Wednesday, March 10, 2021

Jharkhand Gk Question Answer Class-29

Jharkhand Gk Question Answer Class-29


💥 दोस्तों आज आप सभी के लिए Jharkhand GK Question Answer से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण ऐसे प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आये हैं। इस (Jharkhand GK Question Answer) की पोस्ट में आपको ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्लन मिलेगा।जो झारखंड की सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे। 

Q.01 1857 ईसवी के विद्रोह के दौरान पंचेत  के राजा नीलमणि सिंह को गिरफ्तार कर किस जेल में भेज दिया गया था? -  अलीपुर जेल (कलकत्ता)

Q.02 झारखंड विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों की संख्या कितनी है ? - 81 

Q.03 ब्रिटिश के विरुद्ध उरांव विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? - बुधु भगत 

Q.04 जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है ? - स्वर्णरेखा नदी 


Q.06 झारखंड के किस पठार से स्वर्णरेखा नदी निकलती है ? - छोटानागपुर का पठार

Q.07 झारखंड में विद्युत ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ? - तापीय विद्युत 

Q.08 लोकसभा में अलग झारखंड राज्य से संबंधित बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक कब पारित हुआ ? -  2 अगस्त, 2002 

Q.09 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता व नेता कौन थे ? जिन्होंने झारखंड में एक राजनीतिक दल की स्थापना भी की थी ? - जयपाल सिंह मुंडा

Q.10 झारखंड की औसत वार्षिक वर्षा कितने सेंटीमीटर है ? - 140 सेंटीमीटर 

Q.11 घुमकुड़िया किस जनजाति से संबंधित है ? - उरांव 

Q.12 महामाया मंदिर, गुमला का निर्माण किसने करवाया था ? - गजघंट राय 

Q.13 आदिवासी सभा का पहला अध्यक्ष कौन निर्वाचित हुआ था ? - जयपाल सिंह 

Q.14 भारत में लाह के उत्पादन में झारखंड किस स्थान पर है ? - प्रथम 

Q.15 झारखंड में सूर्य कुंड कहां स्थित है ? - हजारीबाग 

Q.16 बिरसा मुंडा आवास योजना किस वर्ग के लिए है ? - आदिम जनजाति

Q.17 राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से कितनी सीटें जनजाति के लिए आरक्षित है ? - 28 

Q.18 झारखण्ड में 1857 ईस्वी के विद्रोह का सेनापति कौन था ? - पांडेय  गणपत राय 

Q.19 झारखंड के इतिहास में किस अभियान या आंदोलन में जर्मन बाबा के गीत गाकर उनके समर्थन का आह्वान करते थे ? - ताना आंदोलन 

Q.20 झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब हुई थी ? - 9 अप्रैल 2001 

Q.21 रामगढ़ राज की स्थापना किस राजा ने की थी ? - बाघदेव सिंह 

Q.22 किस जनजाति का अस्तित्व केवल झारखंड में है ? - मुंडा 


Q.24 भारत छोड़ो आंदोलन (1942 ) के दौरान आंदोलनकारियों ने झारखंड के किस स्थान पर समानांतर सरकार की स्थापना की थी ? - सरवण 

Q.25 झारखंड से लोकसभा के लिए चुने जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ? - 14

Q.26 किस जिले के क्षेत्रफल में वन क्षेत्र का प्रतिशत झारखण्ड में सबसे अधिक है ? - चतरा 

Q.27 झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन है ? - बुढ़ाघाघ 

Q.28 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड का जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किलोमीटर कितना है ? - 414  प्रति वर्ग किलोमीटर 

Q.29 झारखंड का सर्वाधिक अनुसूचित जाति प्रतिशत वाला जिला कौन सा है ? - रांची 

Q.30 भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में स्थान पाने वाले झारखंड की एकमात्र क्षेत्रीय भाषा कौन सी है ? - संथाली

Q.31 किस नागवंशी राजा ने स्वर्ण रेखा नदी के समीप सतरंजी में अपनी राजधानी स्थापित की थी ? - एनी शाह 

Q.32 झारखंड का कौन-सा जिला राज्य का सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक जिला है? - पश्चिमी सिंहभूम  

Q.33 मुंडा जनजाति समाज में युवा ग्रह का क्या नाम है ? - गितिओड़ा 

Q.34 अलग राज्य बनने के बाद झारखंड में पहली जनगणना कब हुई ? - 2001 

Q.35 कौन -सी जनजाति उड़ीसा से आकर झारखण्ड में बसी है ? - खोंड 

Q.36 बॉक्साइट उत्पादन की दृस्टि से झारखण्ड का भारत में कौन सा स्थान है ? - तीसरा 

Q.37 झारखंड से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग ग्रैंड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं ? - राष्ट्रीय राजमार्ग 2

Q.38 चेरो विद्रोह (1770-71) का नेतृत्व किसने किया ? - चित्रजीत राय 

Q.39 झारखण्ड राज्य की जनसँख्या में अनुसूचित जनजाति का कितना प्रतिशत है ? - 26. 1%

Q.40 झारखंड राज्य का गठन कितने जिलों के साथ किया गया था ? - 18 

Q.41बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक, 2000 पर हस्ताक्षर राष्ट्रपति के.आर.नारायण ने कब हस्ताक्षर किए ? - 25 अगस्त 2000 

Q.42 झारखंड का सबसे गर्म स्थल कौन सा है ? - जमशेदपुर

Q.43 झारखंड राज्य में बी.पी.एल परिवारों को ₹5 में भर पेट भोजन उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री योजना दाल -भात योजना की शुरुआत किस तिथि को की गई थी ? - 15 अगस्त 2011 

Q.44 अशोक ने शिलालेख -13 में झारखण्ड क्षेत्र की चर्चा किस नाम से की है ? - अटावी 

Q.45 कौन -सा एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान झारखंड में है ? - बेतला राष्टीय उद्यान 

Q.46 सूअर विकास केंद्र झारखंड के किस जिले में स्थापित है ? - खूँटी 

Q.47 अंग्रेजों का प्रवेश सर्वप्रथम किस क्षेत्र में  हुआ था ? - सिंहभूम 

Q.48 कांकजाल  (राजमहल) में हर्षवर्धन से मिलने वाली चीनी यात्री का क्या नाम था ? - ह्वेनसांग 

Q.49 झारखंड में पहली बार चाइल्ड बजट किस वर्ष प्रस्तुत किया गया है ? - वर्ष 2019-20

Q.50 घटवाल सरदार किस राजा के वफादार रैयत थे ? - मुकुंद सिंह 

Q.51 झारखंड में स्थित किस मंदिर में हिमाचल के ज्वालाजी मंदिर से लाकर अखंड ज्योति स्थापित करने की मान्यता है ? - शक्ति मंदिर

Q.52 किस वर्ष एक अलग झारखंड राज्य की मांग करने के लिए ज्ञापन साइमन कमीशन को प्रस्तुत किया गया था ? - 1928 ईस्वी 

Q.53 झारखंड का पहला विधि महाविद्यालय कौन है ? - छोटानागपुर लॉ कॉलेज

Q.54 किस तिथि से झारखंड में 1857 का विद्रोह शुरू हुआ था ? - 30 जुलाई 1857 
Share:

Unordered List

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

My photo
Education marks proper humanity.

Text Widget

Featured Posts

Popular Posts